10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS Transfer: तेज-तर्रार आईएएस आल्पा चौधरी होंगी सिरोही जिले की नई कलक्टर, जानिए उनके बारे में

Rajasthan IAS Transfer: भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 108 आईएएस व 386 आरएएस के तबादले किए हैं। आल्पा चौधरी को सिरोही जिले की कमान सौंपी गई है। जानें उनके बारे में-

less than 1 minute read
Google source verification
alpa choudhary

Rajasthan IAS Transfer: भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 108 आईएएस व 386 आरएएस के तबादले किए हैं। जिसमें कई जिलों के कलक्टर भी बदले हैं। इस तबादला सूची में सिरोही कलक्टर को भी बदला है। अब आरएएस से आईएएस बनी आल्पा चौधरी सिरोही की नई जिला कलक्टर होंगी। इससे पहले वे निदेशक मत्स्य विभाग, राजस्थान जयपुर के पद पर कार्यरत थीं। आल्पा चौधरी का नाम तेज-तर्रार अफसरों की सूची में आता है।

सिरोही कलक्टर शुभम चौधरी के स्थान पर अब नए कलक्टर के रूप में आल्पा चौधरी जिले की कमान संभालेंगी। संयुक्त शासन सचिव कार्यालय से भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के स्थानान्तरण की जारी सूची के अनुसार अब सिरोही जिले के कलक्टर पद पर आल्पा चौधरी को लगाया है। वहीं, वर्तमान में सिरोही कलक्टर शुभम चौधरी का राजसमंद जिला कलक्टर के पद पर तबादला किया है।

यह भी पढ़ें : सवाईमाधोपुर-गंगापुरसिटी जिले में कई RAS इधर-उधर, ज्यादातर SDM बदले

जिले में चार एसडीएम भी बदले

इधर, राज्य सरकार ने आईएएस के बाद 386 आरएएस की भी तबादला सूची जारी की। जिसमें सिरोही जिले में चार उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारी बदले हैं। सूची के अनुसार सिरोही उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण के स्थान पर विनित कुमार सुखाड़िया को लगाया है। इसके अलावा पिण्डवाड़ा, शिवगंज व आबूरोड उपखण्ड अधिकारी का भी यहां से तबादला किया गया है। अभी तीन स्थानों पर किसी को नियुक्ति नहीं दी है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में बड़ा फेरबदल, 108 IAS अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग