
सिरोही. पीजी महाविद्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद छात्रसंघ अध्यक्ष व मौजूद अन्य।
सिरोही. राजनीति की दिशा और दशा बदलने के लिए स्वच्छ व ईमानदार छवि के लोगों को बेहतर नेतृत्व देने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से शुरू किए गए जनप्रहरी अभियान का शुक्रवार को सिरोही में आगाज हुआ। इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पीजी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वच्छ राजनीति और मतदाताओं को जागरुक करने की शपथ ली। कार्यक्रम में युवाओं ने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए स्वच्छ राजनीति का निर्माण आवश्यक है। युवाओं ने राजनीति में बदलाव के लिए युवाओं व महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने व चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता तय करने पर जोर दिया।
राजनीति में आगे आएं युवाइस दौरान पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल राजपुरोहित ने कहा कि भ्रष्टाचार समाप्त करने की तो हर कोई बात करता है, लेकिन आगे कोई नहीं आता। स्वच्छ राजनीति के लिए अब युवाओं को आगे आना होगा। साथ ही युवाओं को अपने मताधिकार का आवश्यक रूप से उपयोग करने के साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात कही। कार्यक्रम में युवाओं ने स्वच्छ, ईमानदार व शिक्षित व्यक्ति को नेतृत्व देने पर जोर दिया। जो समाज से लम्बे समय से जुड़ाव रखता हो। साथ ही छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी युवाओं ने स्वच्छ राजनीति व मतदाताओं को जागरुक करने की शपथ ली।
मतदान के जरिए स्वच्छ लोगों का चयन करें
युवाओं ने पत्रिका के जनप्रहरी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि राजनीति में बदलाव के लिए मतदाताओं का जागरुक होना आवश्यक है। इसलिए युवा इस जनप्रहरी अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करें। कार्यक्रम में कई छात्राएं भी शामिल हुई। इस दौरान दिनेश कुमार, लोकेन्द्र सिंह, रमेश कुमार, दिलीप सिंह, महिपाल सिंह, सूर्यपाल सिंह, भवनेश कुमार, मनोज कुमार, भावेश, विनोद, सुदामाराम, भरत कुमार, ऋतु कंवर, निहारिका चारण, खुशबू, गरिमा आदि मौजूद थे।
Published on:
14 Jul 2023 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
