
sirohi
शिवगंज.राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का अधिवेशन शिवगंज में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढ़ा थे। लोढ़ा ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार की कार्यशैली जन हितैषी एवं प्रभावशाली है जिसमें आमजन के हितों के प्रति सदैव सजगता बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना केन्द्र का विषय है। कर्मचारी संगठनों की ताकत कमजोर होने से ऐसे निर्णय होते हैं। यही कारण है कि रेलवे, एयरपोर्ट तो निजी हाथों में बेच दिए हैं यदि आवाज बुलन्द नहीं रखी तो शिक्षा का निजीकरण होते भी देर नहीं लगेगी। कार्यक्रम अध्यक्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी विनिता बोहरा ने अध्यापन को सबसे नोबल प्रोफेशन बताया जिसकी वजह से आज देश चांद को छू सका है क्योंकि वैज्ञानिकों को पढ़ाने वाले शिक्षक ही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के मोबाइल उपयोग पर नजर रखना अत्यन्त जरूरी है।
मुख्य प्रवक्ता मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने गहलोत सरकार की ओर से घोषणा पत्र के अनुरूप शिक्षा तंत्र में उठाए गए कदमों की सराहना की। समारोह में प्रदेश महामंत्री डॉ. हनवन्तसिंह मेडतिया, जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह सोलंकी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश खण्डेलवाल, जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने भी सम्बोधन दिया।
समारोह में राज्य पुरस्कार प्राप्त शालिनी राठौड़, राजकुमारी माथुर एवं भामाशाहों का सम्मान किया गया। विशिष्ठ अतिथि सहायक निदेशक मूलशंकर मेघवाल, सिरोही के पूर्व प्रधान नीतिराजसिंह देवड़ा, पूर्व प्रधान शिवगंज अचलाराम माली, हंजा मेघवाल, शिवगंज पालिका चेयरमैन पुष्पा सैन, पीसीसी सदस्य संध्या चौधरी, समाजसेवी ममता खण्डेलवाल, भामाशाह रेखा मेडतिया उपस्थित थे। उपशाखा अध्यक्ष देवेश खत्री, मनोहरसिंह चौहान, हिम्मत टेलर, सत्येन्द्रसिंह राठौड़ ने शिरकत की। अन्त में लोढ़ा ने अधिवेशन संयोजक छगनलाल भाटी एवं सहसंयोजक रमेश रांगी का बहुमान किया।
Published on:
20 Sept 2019 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
