13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घटिया निर्माण की भेंट चढा रावण दहन कार्यक्रम

कडी मशक्कत के बाद भी नहीं जला रावण का पुतला तो नीचे गिराकर किया दहन

less than 1 minute read
Google source verification
घटिया निर्माण की भेंट चढा रावण दहन कार्यक्रम

घटिया निर्माण की भेंट चढा रावण दहन कार्यक्रम

पिण्डवाडा. कोरोना काल की पाबंदी के 2 साल बाद शहरवासियों को रावण दहन कार्यक्रम को देखने की उत्सुकता थी, लेकिन ये उत्सुकता जनता में उस वक्त नाराजगी में बदल गई जब लोगों को रावण दहन का लंबे समय तक खडे रहकर इंतजार करना पडा। रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए बच्चों में भी काफी उत्सुकता थी, लेकिन अंत में उन्हें भी निराश होना पड़ा। लोगों का आरोप था कि मुनाफे के चक्कर में रावण का निर्माण इतना घटिया किया गया कि उसे जलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पडी। इस पूरे मंजर को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मैदान में उपस्थित रहे, लेकिन इस तरह रावण दहन किया जाएगा यह किसी ने नहीं सोचा था।

जानकारी के अनुसार विजयदशमी के पर्व पर बुधवार रात्रि 8 बजे के करीब शहर के उदयपुर रोड धर्मशाला के पास नगर पालिका द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शहर के हजारों लोग देखने पहुंचे। रावण दहन के दौरान अजीबो गरीब स्थिति बन गई, जब करीब आधा घंटा तक मशक्कत के बाद भी रावण के पुतले में आग नहीं लग पाई, तो पुतले को नीचे गिरा कर पालिका के कर्मचारी की मदद से कागज और पुट्ठे डालकर पुतले को आग लगाई। तब कहीं जाकर दशानन का दहन किया गया।