28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यपाल के दौरे को लेकर सड़कों की मरम्मत शुरू, गुरु शिखर सड़क मार्ग रहेगा बंद

गुरु शिखर से देलवाड़ा तक सड़क मार्ग को किया जाएगा दुरुस्त, पीस पार्क के पास बैरिकेड लगाकर गुरु शिखर सड़क मार्ग को किया बंद

2 min read
Google source verification
माउंट आबू. यातायात पुलिस ने बैरिकेड लगाकर गुरु शिखर के रास्ते को किया बंद।

माउंट आबू. यातायात पुलिस ने बैरिकेड लगाकर गुरु शिखर के रास्ते को किया बंद।

माउंट आबू. राज्यपाल के माउंट आबू के ग्रीष्मकालीन प्रवास को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सावर्जनिक निर्माण विभाग के अधिकारी अब टूटी सड़कों को दुरुस्त कराने की तैयारी में जुट गए हैं। इसी को लेकर गुरुवार को गुरु शिखर से माउंट आबू तक आने वाली सड़क का डामरीकरण किया जाएगा। गुरुवार सुबह से लेकर शाम तक पीस पार्क से लेकर गुरु शिखर तक सड़क मार्ग पर डामरीकरण का कार्य होगा। इस दौरान गुरु शिखर जाने वाला रास्ता पूरे दिन वाहनों के लिए बंद रहेगा। शुक्रवार को पीस पार्क से देलवाड़ा तक सड़क का डामरीकरण होगा। जिससे शुक्रवार को भी सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक इस सड़क मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। जिसे लेकर यातायात पुलिस को यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यातायात पुलिस प्रभारी हिम्मताराम जाब्ते के साथ बुधवार को गुरु शिखर रोड स्थित पीस पार्क पहुंचे। वहां बैरिकेड लगवाकर गुरु शिखर जाने वाले सड़क मार्ग को बंद किया गया।शहर की सड़कों को लेकर असमंजस की स्थिति

पिछले कई सालों से सीवरेज कम्पनी ने माउंट की सड़कों के हाल बेहाल कर रखे हैं। शहर की सड़कें सार्वजनिक निर्माण विभाग की बजाय नगरपालिका के अधीन हैं। सीवरेज कम्पनी को तोड़ी गई सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए पाबंद किया गया होने के बावजूद दुरुस्त नहीं करवाया। पिछली बार भी राज्यपाल के प्रवास के दौरान कुछ सड़कों पर सीवरेज कम्पनी ने हल्का डामरीकरण कर औपचारिकता निभाई थी। जबकि बाकी का कार्य पालिका द्वारा करवाया गया था। इस बार सीवरेज कम्पनी सड़कों की मरम्मत करवाएगी या फिर पालिका जनता के पैसे सड़कों पर खर्च करेगी, इसको लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि राज्यपाल का दौरा है तो सड़क तो दुरुस्त होनी ही है।चार करोड़ की लागत से सड़कें होगी दुरुस्त

इस बार राज्य सरकार ने सड़कों के डामरीकरण को लेकर नगर पालिका की बजाय सीधा सावर्जनिक निर्माण विभाग को चार करोड़ का बजट दिया है। जिससे माउंट पालिका क्षेत्र की 10 किलोमीटर सड़कें तैयार करवाई जाएगी। इसमें टोल नाके से लेकर देलवाड़ा तक चार किलोमीटर व ढूंढाई से लेकर नगर पालिका तक 2 किलोमीटर की सड़क शामिल है। ऐसी सड़कें जिन्हें सीवरेज कम्पनी व जिओ कम्पनी की केबल डालने के लिए नहीं तोड़ी गई है उन सड़कों को सावर्जनिक निर्माण विभाग जल्द दुरुस्त करवाएगा। सीवरेज कम्पनी द्वारा तोड़ी गई व जिओ कम्पनी द्वारा सड़क किनारे खोदी गई लाइन को लेकर तोड़ी गई सड़कों को दुरुस्त कराने की जिम्मेदारी उनकी स्वयं की रहेगी।गुरु शिखर से देलवाड़ा तक सड़क के डामरीकरण के लिए गुरुवार को गुरु शिखर जाने वाला रास्ता पूर्णतया बंद रहेगा। वहीं शुक्रवार को भी दोपहर 2 बजे तक वाहनों का आवागमन नहीं हो सकेगा।

- हिम्मताराम, प्रभारी, यातायात पुलिस, माउंट आबूराज्यपाल का संभावित दौरा है। जिओ कंपनी व सीवरेज कम्पनी की ओर से की गई सड़कों की खुदाई को जल्द पूरा कर लिया जाए तो हम डामरीकरण का कार्य शुरू कर चार-पांच दिन में पूरा कर लेंगे।

- संजीव कुमार संचेती, एईएन, सावर्जनिक निर्माण विभाग, माउंट आबू

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग