
रोडवेज की चक्काजाम हड़ताल
सिरोही. रोडवेज कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा की चक्काजाम हड़ताल शनिवार को छठे दिन भी जारी रही। उधर, निजी वाहन चालक यात्रियों से दुगुना तक किराया वसूल रहे हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन कार्रवाई तक नहीं कर रहा है। उधर, सुबह डिपो से सरजावाव गेट, अम्बेडकर चौराहा होते हुए रैली निकाली गई। इसके बाद में टैक्सी यूनियन ने हड़ताल को समर्थन देकर यात्रियों से अधिक किराया नहीं वसूलने की बात कही। प्रतिदिन आवाजाही करने वाले यात्रियों को बसें नहीं चलने के कारण निराश लौटना पड़ा।
रैली व धरने पर इंटक जिलाध्यक्ष मांगीलाल विश्नोई, कर्णसिंह, धुलाराम, नारायणसिंह, जेठूसिंह, संयोजक बहादुरसिंह, जगदीश, जब्बरसिंह, अम्बालाल, मधुसुदन, अहमद, मदनलाल, भवानीसिंह, बाघसिंह आदि मौजूद थे। रोडवेज के मुख्य प्रबंधक अशोक सांखला ने बताया कि बसें बंद होने के कारण यात्री निजी वाहनों में सफर करने पर मजबूर हैं। शनिवार को 40 चालक, 43 परिचालक, 9 कार्यालय कर्मचारी ड्यूटी पर थे। डिपो के 58 व वर्कशॉप के सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहे।
ये ले रहे किराया
स्थान रोडवेज निजी
उदयपुर 140 300
अहमदाबाद 280 400
सूरत 500 1200
आबूरोड 70 120-150
शिवगंज-सुमेरपुर 50 100
सिरोही रोड 23 50-100
समाज से बहिष्कृत करने का मामला
आबूरोड. आकराभट्टा निवासी एक व्यक्ति ने समाज के पंच-पटेलों पर अनाधिकृत रूप से लगाया दण्ड नहीं चुकाने पर परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का इस्तगासा न्यायालय से थाने में भेजा है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था। परिवाद के अनुसार आकराभट्टा निवासी देवाराम पुत्र जीवाराम बंजारा ने न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत कर बताया कि उसका आबकारी विभाग से अनुज्ञा पत्र लेकर देशी शराब का गोदाम है। समाज के नौ लोगों पर गोदाम को लेकर पंचायती करने, इक्यावन हजार रुपए का जुर्माना लगाने व जुर्माना नहीं चुकाने पर परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया है व परिवार के साथ सम्बंध रखने वाले लोगों को भी बहिष्कृत करने का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस से पूछने पर बताया गया कि इस्तगासा प्राप्त हुआ है, जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
Published on:
23 Sept 2018 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
