
लुटेरों ने तलवार दिखाकर बाइक सवार के साथ लूटपाट, जाने क्या है पूरा मामला ...
आबूरोड. सदर पुलिस ने उपलागढ़ हनुमान टेकरी मार्ग पर बाइक सवार से तलवार व चाकू की नोक पर बाइक लूटने का मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने उपलागढ़ में बाइक लूटकर लोगों के पीछा करने पर राड़ा गांव में बाइक छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार पाबा गांव के छोटापगा फली निवासी राजू पुत्र सामीराराम गरासिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गत 17 मार्च को वह व उसका चचेरा भाई जोगाराम पुत्र सांकलाराम उसकी बाइक पर आबूरोड आ रहे थे। उपलागढ़ बीच की फली पहुंचे तो पहले से घात लगाकर बैठे निचलीफली उपलागढ़ निवासी झूमाराम पुत्र वरदाराम गरासिया, मानाराम पुत्र हरसनाराम, पंच सुरेश गरासिया रोड पर आकर उसे रूकवाया। आरोपियों ने जोगाराम के गले पर तलवार व उसके पेट पर चाकू रखकर उनसे बाइक की चाबी छीन ली। उसे बाइक से उतारकर बाइक लूटकर ले गए। उनके चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। एक व्यक्ति की बाइक लेकर उनका पीछा किया तो आरोपी राड़ा गांव के पास बाइक छोड़कर फरार हो गए।
मुदरला में पिता-पुत्र के साथ रास्ता रोककर की मारपीट का मामला दर्ज
आबूरोड. सदर पुलिस ने मुदरला में एक युवक व उसके पिता पर शराब के लिए रुपए देने से मना करने पर मारपीट करने व कुल्हाड़ी से जान से मारने की नियत से हमला करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मुदरला के वेलांगरी फली निवासी रामाराम पुत्र कालाराम गरासिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 18 मार्च की रात्रि वह और उसका पुत्र ताराराम स्कूल के पास होली थाने से घर की तरफ जा रहे थे। तभी आरोपी नारायण पुत्र शंकरलाल, दुगला पुत्र छोगा, विशना पुत्र धनाराम गरासिया ने एक राय होकर कुल्हाड़ी व पत्थर लेकर आए। उनका रास्ता रोककर ताराराम से शराब के लिए रुपए मांगे। मना करने पर उसके पुत्र के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। उसके बीच बचाव करने पर आरोपी नारायण ने उस पर जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से वार किया। नीचे गिरने से उसके सिर पर चोटें आई। लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
21 Mar 2022 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
