
भालू के हमले में गम्भीर घायल महिला की चार घंटे ऑपरेशन के बाद बची जान
आबूरोड. पंचेदवल के पास रानेला फली गांव में गत दिनों भालू के हमले में गम्भीर रूप से घायल एक महिला की तलहटी स्थित ग्लोबल अस्पताल में करीब चार घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन के बाद जान बचाई गई। अब महिला खतरे से बाहर है। महिला का उपचार भामाशाह योजना के तहत किया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि पंचदेवल के पास रानेला फली में भालू ने फली में निवासरत राजकीदेवी (३५) पत्नी प्रभुराम गरासिया पर हमला कर दिया। भालू के हमले ंमें महिला के सिर के भाग में गम्भीर चोटें आई। परिजन राजकी देवी को गम्भीर हालत में तलहटी स्थित ट्रोमा सेंटर लाए। जहां डॉ. अनिलकुमार व चिकित्साकर्मियों की टीम ने ४ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद घायल महिला को आईसीयू में निगरानी में रखा गया। मंगलवार को महिला की स्थिति खतरे से बाहर होने पर उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया। महिला अब परिवार से बात कर पा रही है।
Published on:
13 Jan 2021 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
