11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार, 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

साइबर पुलिस थाना सिरोही की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार, 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

sirohi patrika

सिरोही.साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 6 जून को प्रार्थी कैलाश कुमार ने साइबर थाने में रिपोर्ट दी कि सोशल मीडिया से अज्ञात फ्रॉडस्टर की ओर से प्रार्थी को घर बैठे काम करने के बदले अच्छा मुनाफा देने का प्रलोभन दिया। जिसमें प्रारम्भ में यू-टयूब पर वीडियों को सब्सक्राइब करना व अलग अलग टास्क देकर उसको पूरा करने के बहाने शुरूआत में कुछ रुपए प्रार्थी के खाते में जमा करवाए। उसके पश्चात क्रिप्टो में निवेश पर अच्छा मुनाफा देने के बहाने अलग-अलग ट्रांजेक्शन करवाकर कुल 863600 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की रिपोर्द दी। साइबर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।
अनुसंधान साइबर पुलिस थाना सिरोही ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण में प्रार्थी के बैंक खातों से जिन खातों में राशि ट्रान्सफर हुई उन फर्मों का पता लगाया जाकर विभिन्न बैंक खातों में कुल राशि 808000 होल्ड करवाए। प्रकरण में 250000 की राशि मुख्य आरोपी जैक्सन वाल्टर मैकवान के खाते में जमा हुई थी। जिस पर जैक्सन वाल्टर मैकवान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा। उसके सहयोगी मनोज ङ्क्षसह पुत्र रावजीभाई परमार को मंगलवार को गिरफ्तार किया। जिसने मुख्य आरोपी के साथ मिलकर बैंक ऑनलाइन धोखाधडी की वारदात को अंजाम दिया। अभियुक्त मनोज ङ्क्षसह को न्यायालय में पेश कर 5 दिवस के पुलिस रिमाण्ड पर लिया। जिससे प्रकरण में अग्रिम अनुंसधान किया जा रहा है। कार्रवाई टीम में पुलिस निरीक्षक हरचन्द राम, उप निरीक्षक दीपङ्क्षसह चौहान, हैड कांस्टेबल पारस कुमार, कांस्टेबल जगदीश कुमार, चौखाराम , अमृत कुमार, अशोक कुमार , राजेन्द्र पाल ङ्क्षसह शामिल थे।