25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही

VIDEO सीवरेज कार्य बना आफत: शहर में उखड़ी सड़कों पर चलना हुआ दूभर, उड़ती धूल से हर कोई परेशान

दिनभर उड़ती है धूल, उबड़-खाबड़ सडक़ से वाहन चालक हो रहे हैं चोटिल

Google source verification

सिरोही. जिला मुख्यालय पर सीवरेज लाइन का कार्य लोगों के लिए आफत बना हुआ है। शहर में कई जगह सीवरेज व पानी की लाइन डालने के लिए सडक़ को खोदा जा रहा है, लेकिन राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अधिकारियों की ओर से फिर से सडक़ को ठीक तरह से दुरुस्त नहीं किया जा रहा। जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खोदी गई सडक़ पर कई जगह मिट्टी डालने से दिनभर उडऩे वाली धूल आफत बनी हुई है। ऐसे में परियोजना के अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। ऐसी ही हालत जिला मुख्यालय के कुम्हारवाड़ा की बनी हुई है। वहां पर सीवरेज व पानी की लाइन डालने के लिए सडक़ की खुदाई की थी, लेकिन अभी तक मरम्मत कार्य नहीं होने से वाहन चालकों व राहगीरों को आवाजाही में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कुम्हारवाड़ा कपड़ों का मुख्य बाजार होने से दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है, लेकिन सडक़ उबड़-खाबड़ होने से वाहन चालक चोटिल हो रहे है। खोदी गई सडक़ पर मिट्टी डालकर गड्ढों को भर दिया है। व्यापारियों ने बताया कि धूल उडऩे से दुकान में रखा सामान खराब हो रहा है। सडक़ का मरम्मत कार्य करने के लिए अधिकारियों ने सात दिन का समय दिया था, लेकिन अभी तक सडक़ की मरम्मत नहीं हुई है। शादियों का सीजन होने के बावजूद सडक़ क्षतिग्रस्त होने से व्यापार ठप पड़ा है। ऐसे में व्यापारी काफी परेशान है।

इन्होंने बताया..
&सडक़ की खुदाई करने के बाद अभी तक मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। मुख्य मार्ग होने से दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है। ऐसे में सडक़ की मरम्मत हो जाए तो काफी राहत मिलेगी।
माणक प्रजापत, कुम्हारवाड़ा सिरोही

&कुम्हारवाड़ा कपड़ों का मुख्य बाजार होने से ग्राहकों की दिनभर आवाजाही रहती है, लेकिन सडक़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से व्यापारियों व ग्राहकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मरम्मत को लेकर सात दिन का बोला गया था, लेकिन अभी तक कार्य नहीं हुआ है।
हेमंत कुमार, कुम्हारवाड़ा सिरोही

&समय अवधि के दौरान खोदी गई सडक़ का मरम्मत कार्य कर रहे है। 35 से 40 दिन का समय रहता है। ऐसी कोई बात हैं तो शीघ्र ही मरम्मत कार्य करवा दिया जाएगा।
मनीष अरोड़ा, अधीक्षण अभियंता, राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़