20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही

VIDEO शहीद की प्रतिमा देश के लिए प्राण न्यौछावर करने की प्रेरणा देगी: मीना

- चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने किया शहीद बाबूलाल मीना की मूर्ति का अनावरण

Google source verification

शिवगंज. चिकित्सा एवं आबकारी मंत्री परसादीलाल मीना ने कहा कि शहीद बाबूलाल मीना को शहीद का दर्जा मिलने के बाद उनकी प्रतिमा स्थापित की है। वह प्रत्येक व्यक्ति को देश के लिए मर मिटने की प्रेरणा देगी। मंत्री मीना गुरुवार को नगर पालिका की ओर से केसरपुरा चौराहे पर स्थापित शहीद बाबूलाल मीना की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने की। समारोह में पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, उपखंड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी, सिरोही उपखंड अधिकारी सीमा खेतान, पालिका उपाध्यक्ष चंपादेवी कुमावत, प्रतिपक्ष नेता लक्ष्मण परिहार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मदन माली, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रताराम देवासी, पीसीसी सदस्य हरीश राठौड़, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश मीना, शहीद बाबूलाल मीना की माता मीराबाई, शहीद भंवरसिंह छीबागांव की पत्नी गुलाब कंवर बतौर अतिथि उपस्थित थे।

भव्य प्रतिमा का अनावरण

समारोह में मंत्री परसादीलाल मीना ने कहा कि आज वह शुभ दिन है जब विधायक लोढ़ा के प्रयासों से शहीद बाबूलाल मीना की प्रतिमा का अनावरण किया जाकर उनकी शहादत को सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहीद बाबूलाल मीना की शहादत के बावजूद उन्हें काफी समय तक शहीद का दर्जा नहीं मिल पाया। विधायक लोढ़ा ने इस मामले को विधानसभा में प्रखरता के साथ उठाते हुए उन्हें शहीद का दर्जा दिलवाने के प्रयास किए। परिणामस्वरूप केन्द्र सरकार ने बाबूलाल मीना को शहीद का दर्जा प्रदान किया और आज उनकी प्रतिमा का अनावरण समारोहपूर्वक किया।

नई पीढ़ी देशभक्ति के भाव से जुड़े

समारोह में मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक लोढ़ा ने कहा कि आज का कार्यक्रम इस बात का प्रेरक है कि हमारे बच्चे देश के युवा देश भक्ति के भाव से जुड़े। बाबूलाल मीना बहुत समय पहले वीरगति को प्राप्त हुए थे। लेकिन काफी समय बाद भारत सरकार ने उन्हें शहीद के रूप में स्वीकार किया। विधायक ने कहा कि हमारा देश सनातन संस्कृति का देश है। इस धरा पर सनातन संस्कृति के मंत्र गूंजते है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने पिछले चार साल में विकास के कई आयाम स्थापित किए है।

भारत माता के जैकारों के बीच मूर्ति का अनावरण

इससे पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना एवं मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने शहीद बाबूलाल मीना के परिजनों सहित सैकड़ों नागरिकों की मौजूदगी में भारत माता के जैकारों के बीच शहीद बाबूलाल मीना की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। मूर्ति अनावरण के बाद विधायक लोढ़ा ने भारत माता एवं शहीद बाबूलाल मीना के जैकारे लगवाए। इस मौके चिकित्सा मंत्री ने शहीद बाबूलाल मीना की माता मीराबाई एवं शहीद भंवरसिंह छीबागांव की धर्मपत्नी गुलाब कंवर का भी सम्मान किया। इस मौके गौतम ऋषि सेवा फाउंडेशन एवं गौतम ऋषि मंदिर ट्रस्ट की ओर से परसादीलाल मीना एवं विधायक लोढ़ा को 21 किलो का हार पहनाकर एवं गौतमजी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया।

इनकी रही मौजूदगी

इस मौके तहसीलदार नीरज कुमारी, अधिशासी अधिकारी नीलकमलसिंह राणावत, स्वास्थ्य निरीक्षक नरेश डांगी, गौतम ऋषि मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष उमाराम बीलर, दानाराम मीना, हीराराम मीना, गुलाबराम मीना, जगाराम मीना, भावाराम, मूलाराम मीना, शंकरलाल, राजू मीना, छगन मीना, जैसाराम मीना, रघुनाथराम मीना, गणेश मीना, प्रताप मीना, कलाराम, लक्ष्मणराम, रतनलाल, ओबाराम मीना, सुखदेव प्रसाद मीना, फौजी भेराराम चौधरी, प्रकाश प्रजापत सिरोही, सरपंच रूपाराम मीना, उप सरपंच मदन मीना, जयसिंह राठौड़, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नजमा सिलावट, नफीसा सिलावट, सीमा गहलोत, सरपंच संघ अध्यक्ष नारायणलाल रावल, पार्षद मोहनलाल माली, नारायणलाल परिहार, मालमसिंह, जगवीरसिंह, हबीब शेख, अल्पेश माली, राजेन्द्रसिंह, कस्तुर घांची, राजेन्द्र माली, महेन्द्र राठौड, अरविंद परारिया, सुरेशसिंह राव, महेन्द्र भाई रावल, कमल चित्तारा सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे।