13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में 65 करोड़ के कार्यों को मंजूरी, शिक्षा और सड़क पर सर्वाधिक 23-23 करोड़ होंगे खर्च

- सिरोही डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) गवर्निंग काउंसिल की बैठक

2 min read
Google source verification
जिले में 65 करोड़ के कार्यों को मंजूरी, शिक्षा और सड़क पर सर्वाधिक 23-23 करोड़ होंगे खर्च

सिरोही डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मौजूद सांसदए विधायक व अधिकारी।

सिरोही. सिरोही डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट गवर्निंग काउंसिल की बैठक मंगलवार को आत्मा सभागार में हुई। शिक्षा विभाग के अधीन होने वाले कार्य और विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्माण पर सर्वाधिक 23-23 करोड़ खर्च करने का प्रावधान रखा गया है।

बैठक में सिरोही डीएमएफटी के तहत वर्ष 2023-24 के एक्शन प्लान की चर्चा कर जिले में संबधित विभिन्न विकास कार्य तय किए गए। बैठक की अध्यक्षता कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने की। संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही के सांसद देवजी पटेल, विधानसभा क्षेत्र शिवगंज-सिरोही के विधायक व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, आबू-पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, राज्य सरकार की ओर से मनोनीत ट्रस्टी और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। सदस्य सचिव एवं खनि अभियन्ता चंदन कुमार ने डीएमएफटी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

--

शिक्षा से जुड़े ये काम होंगे

जिले में शिक्षा को संबल देने को प्राथमिकता दी गई है। महात्मा गंाधी विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण, केजीबीबी विद्यालयों में डायनिंग हाल निर्माण, फर्नीचर खरीद, जिले के सभी ब्लॉक में 86 अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण, शौचालय और खेल मैदान बनाने के लिए 23 करोड़ रुपए तय किए गए हैं।

---

यहां सड़क निर्माण पर मुहर

पीडब्ल्यूडी के रोड कार्य, जिसमें बीटी रोड, जीएसएस सिरोही से डाबा हनुमानजी, भूतगांव से मडवारीया, बरलूट से सारणेश्वर, एनएच-62 से लॉ कालेज तक एप्रोच रोड, चांदना से शिवगंज गोशाला, सियाकरा से रानेला हनुमानजी, नून से सांगेश्वर मंदिर, मेरमण्डवाड़ा से डूंगरपुरा, केवीके में सड़क निर्माण पर 23 करोड़ खर्च होंगे।

---

ये काम भी, जिन पर खर्च होगा बजट

- जिला अस्पताल सिरोही में चारदीवारी निर्माण कार्य, जीवनरक्षक उपकरण इंट्रा क्रेनियल ब्लीड डिटेक्टिव मशीन के लिए 4 करोड़- इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत 4.66 करोड़ रुपए खर्च होंगे

- प्रदूषण नियंत्रण वायु गुणवत्ता जांच मशीन पर 2 लाख

- मृदा प्रयोगशाला में उपकरण खरीद के लिए 5 लाख

- पेयजल संबंधी योजना के लिए 5.33 करोड़ का प्रावधान

- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों के विकास व मरम्मत के लिए 28 लाख

- महिला एवं बाल विकास विभाग से संबधित पूरे जिले में नवीन आंगनबाडी केन्द्रोंं के निर्माण के लिए 4.20 करोड़

-----