सिरोही. जिला मुख्यालय के नेहरू नगर (अम्बिका होटल) के पास रविवार रात करीब 10 बजे दो ट्रोलों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इससे दोनों वाहनों के केबिन में भीषण आग लग गई। जिसमें एक ट्रोला चालक जिंदा जल गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। चार दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार एक ट्रोला चूने की बोरियां भरकर ब्यावर से गुजरात की तरफ जा रहा था। वहीं दूसरा ट्रोला कोयले का बुरादा भरकर गुजरात से यूपी की तरफ जा रहा था। ऐसे में अंबिका होटल और मांडवा तिराहे के बीच रविवार रात करीब 10 बजे आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे दोनों वाहनों के केबिन में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पास जाना भी मुश्किल हो रहा था। वहीं चूने से भरे ट्रोले का चालक केबिन क्षतिग्रस्त होने से उसी के अंदर फंस गया। इससे चालक अलवर निवासी रिंकू मीणा जिंदा जल गया। वहीं कोयले से भरे बुरादे वाला चालक कूद का बाहर गिर गया।