19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही

VIDEO चाइनीज को टक्कर देंगे मिट्टी के दीये, रोशनी से जगमगाएंगे घर

मिट्टी के दीये बनाने में जुटे कारीगर, दीपावली महोत्सव को लेकर दीपकों का कर रहे स्टॉक...

Google source verification

सिरोही. दीपावली महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार देशी मिट्टी के दीपक चाइनीज दीपकों को टक्कर देंगे। दीपक बनाने वाले कारीगर ने बताया कि मिट्टी के दीपक शुद्ध होते है और इसमें मिलावट नहीं की जाती है। दीपावली आने के साथ ही पूरा परिवार दीपक बनाने में जुट जाता है।

कारीगरों ने मिट्टी के दीये बनाकर उनका स्टॉक करना शुरू कर दिया है। लोग भी बाजार में बेचने के लिए मिट्टी के दीपक लेकर पहुंच गए है। कारीगरों ने बताया कि इस बार दीपावली पर मिट्टी के दीये अधिक बिकने की उम्मीद है। इसको लेकर अभी से ही दीये बनाकर स्टॉक किया है। प्रतिदिन सैकड़ों दीये बनाए जा रहे है। जो स्थानीय लोरी वाले समेत अन्य लोग भी खरीदने आ रहे है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मिट्टी के दीये बनाने वाले दिनरात काम में जुटे है। दीपावली पर इस बार लोगों के घर आंगन मिट्टी के दीये से रोशन होंगे। बाजार में भी मिट्टी के दीये बिकने पहुंच गए हैं। लोगों ने दीयों की खरीदारी भी शुरू कर दी है।

जिला मुख्यालय स्थित मिट्टी के दीये बनाने वाले दाउद खान ने बताया कि पिछले 50 से 60 साल से मिट्टी के दीये बनाने का काम कर रहे है। दीपावली महोत्सव को लेकर प्रतिदिन कई दीये बना रहे है। महोत्सव को लेकर दीयों का स्टॉक कर रहे है। ताकि बाद में कम नहीं पड़े। ऐसे में होलसेल रेट में दीये समेत अन्य लोगों को बेचने के लिए दे रहे है। इस कार्य में परिवार के दस्य सहयोग कर रहे है। दीपावली के एक महीने पूर्व दीये बनाने शुरू कर देते है।

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़