scriptसिरोही: जंगल में चल रहा था मंगल | sirohi: jangal mein chal raha tha mangal | Patrika News
सिरोही

सिरोही: जंगल में चल रहा था मंगल

कोई नहीं आया हक जताने…
अवैध निर्माण करवाने वालों का पता चला तो कार्रवाई

सिरोहीApr 07, 2017 / 10:59 am

rajendra denok

शिवगंज से सटे काना कोलर वन क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित 5 भवन वन विभाग ने गुरुवार को सीज कर दिए। इन पर मालिकाना हक जताने वालों पर कार्रवाई प्रस्तावित है। वैसे अभी तक कोई सामने नहीं आया है।
उप वन संरक्षक शशिशंकर पाठक ने बताया कि भवन निर्माण की सूचना पर सहायक वन संरक्षक खुमानसिंह के नेतृत्व में रेंजर तेजाराम समेत जाप्ता मौके पर भेजा गया। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि वन क्षेत्रमें 5 भवन बने हैं। इसमें से दो निर्माणाधीन थे। इन सभी को सीज कर सामग्री जब्त कर ली।
अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
वन विभाग की ओर से जिले में इस तरह की संभवत: यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। वन क्षेत्र में निर्मित भवनों को एक साथ सीज कर कब्जे में लेने सम्बंधी कार्रवाई पूर्व में शायद ही हुई हो। कार्रवाई के बाद वन क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माण करने वालों में हड़कम्प मच गया है।

Hindi News/ Sirohi / सिरोही: जंगल में चल रहा था मंगल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो