15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राठौड़ रॉयल्स ने जीता जैन झाड़ोली प्रीमियर लीग सीजन 2 का खिताब

- झाडोली में तीन दिवसीय जैन समाज की क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

less than 1 minute read
Google source verification
राठौड़ रॉयल्स ने जीता जैन झाड़ोली प्रीमियर लीग सीजन 2 का खिताब

सिरोही. झाडोली में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथि व मौजूद अन्य।

सिरोही. झाडोली में आयोजित तीन दिवसीय झाडोली प्रीमियर लीग सीजन टू 2023 का समापन धूमधाम से हुआ। प्रतियोगिता को लेकर युवा समेत हर वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता में झाडोली जैन समाज की कुल आठ टीमों ने भाग लिया। जिसमें एक से बढकऱ एक रोमांचक मैच हुए। वहीं मैच देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। प्रतियोगिता के सभी मैच सिवेरा जाने वाले मुख्य मार्ग स्थित संस्कृत विद्यालय के ग्राउंड में खेले गए।

झाडोली के मनोज जैन ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 मई को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ललित भाई गांधी झाड़ोली, हाल कोल्हापुर रहे। प्रतियोगिता का समापन 26 मई को हुआ। प्रतियोगिता का खिताब राठौड़ रॉयल्स टीम ने जीता। वहीं उप विजेता केसरीया नाइट राइडर की टीम रही। समापन समारोह में विजेता रही टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सफल आयोजन को लेकर समाजबंधुओं ने आयोजक कमेटी का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन के मुख्य लाभार्थी समर किंग ग्रुप झाड़ोली रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मनोज जैन, मनीष मेहता, राहुल जोगातर, नीरज जोगातर समेत अन्य सभी का सहयोग रहा।