
सिरोही. गिरफ्तार आरोपी व मौजूद पुलिस।
सिरोही. कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नकबजन को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी युवराज सिंह ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ घर का ताला तोडकऱ घर के अन्दर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने मुखबिर व तकनिकी के आधार पर अज्ञात आरोपियों को नामजद कर जांच करते हुए भेराराम उर्फ भेरु उर्फ विशाल को गिरफ्तार किया गया। साथ ही चोरी किए गए 2 लाख 40 हजार के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए। पुलिस टीम में उप निरीक्षक पूराराम, कांस्टेबल अनिल कुमार, मानाराम, डालूराम आदि शामिल थे।
किवरली में जहरीले जानवर के काटने से एक जने की मौत
आबूरोड. किवरली गांव में बुधवार को एक अधेड़ को किसी जहरीले जानवर के काटने से तलहटी ग्लोबल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस के अनुसार किवरली निवासी भेराराम पुत्र धनाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका राखीबंध जीजा पाली जिले के बिसलपुर तहसील बाली हाल किवरली निवासी मोहनलाल (50) पुत्र कना मेघवाल अपने परिवार समेत किवरली गांव में रह रहा था। मोहनलाल की 19 जुलाई को किसी जानवर के काटने से अचानक तबीयत खराब हो गई। तब उसे ग्लोबल ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां सुबह 4 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Published on:
21 Jul 2023 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
