
Sirohi News: शिवगंज। नगर के न्यू गोकुलवाड़ी क्षेत्र के आदर्श नगर में पांच दिन पूर्व एक अधेड़ महिला के गले से सोने की चेन खींच कर फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। एक नाबालिग है जिसे पुलिस ने डिटेन कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी फालना निवासी है। पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा ने बताया कि विगत 19 सितंबर दोपहर को बाइक पर आए तीन बदमाशों ने नेहरु नगर से डिग्गीनाडी जा रही एक अधेड़ महिला के गले में पहनी सोने की चेन खींच कर फरार हो गए थे। बदमाशों में केसरपुरा होकर बादला की तरफ जाने की जानकारी मिली थी।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में एएसपी प्रभुदयाल धानिया व सीओ भवानीसिंह के निकट सुपरविजन में वारदात का पर्दाफाश करने के लिए थानाधिकारी बाबूलाल राणा व जिला स्पेशल टीम प्रभारी अमराराम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था।
जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति महिला के गले में पहनी सोने की चैन को तोडकर लेकर जाते नजर आए। आरोपी जिस रास्ते से बाइक से निकले उन रास्तों पर कस्बा शिवगंज, बादला, जवाई बांघ, सुमेरपुर व फालना में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो इन तीनों अपराधियों की पहचान कुमार व चन्दर बावरी निवासी शिवाजी नगर फालना जिला पाली के रूप में हुई।
इनमें एक नाबालिग की पहचान हुई। जिस पर विशेष टीम ने आरोपी कुमार बावरी व चन्दर बावरी को गिरफ्तार किया तथा एक किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया। घटना में लूटी सोने की चेन बरामद कर घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की।
Updated on:
26 Sept 2024 02:58 pm
Published on:
26 Sept 2024 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
