Sirohi News : सिरोही के सरूपगंज थाना क्षेत्र में पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। शुक्रवार देर रात लौटाना गांव में लगे शिवरात्रि मेले में पुलिस कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात था। मेले में झगड़े के दौरान बीच-बचाव करते वक्त कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकू घोपकर पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सिरोही एसपी अनिल कुमार, डिप्टी जेठू सिंह करणोत, पिंडवाड़ा डीवाईएसपी जेठूसिंह करनोत, पिंडवाड़ा CI हमीरसिंह भाटी, रोहिड़ा थानाधिकारी जितेंद्रसिंह देवड़ा सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सरुपगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाई है।
8 टीमें आरोपियों की धड़पकड़ में
मृतक कांस्टेबल निरंजन सिंह मूल रूप से नागौर जिले के गोटन निवासी था जो करीब 3 साल से सरुपगंज थाने में तैनात था। हत्या के बाद सिरोही एसपी अनिल कुमार, डिप्टी जेठू सिंह करणोत सहित पुलिस के आला अधिकारी हत्यारे के धड़पकड़ में जुटे हैं। जिसके लिए 8 टीमें जांच कर रही हैं, कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जबकि कुछ की पहचान जारी है।
झगड़े के बीच-बचाव में वारदात
पुलिस कांस्टेबल निरंजन सिंह शुक्रवार देर रात लौटाना गांव में लगे शिवरात्रि मेले में ड्युटी पर तैनात थे। रात करीब 12 बजे वहां दो गुटों में झड़प हो गई, जब वे बीच-बचाव करने पहंचे तो आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया जिस कारण उनकी मौत हो गई। इस मामले में कुछ आरोपियों को नामजद भी किया गया है, जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस उनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें : यहां चोर-लुटेरे बेखौफ, दिनदहाड़े जेवरात सहित 18 लाख का सामान चुराया