scriptमेर माण्डवाड़ा में कोरोना योद्धाओं को बांटे छाते, परिंडे भी लगाए | sirohi school news | Patrika News

मेर माण्डवाड़ा में कोरोना योद्धाओं को बांटे छाते, परिंडे भी लगाए

locationसिरोहीPublished: May 10, 2020 09:19:31 pm

सिरोही के मेर मण्डवाड़ा के प्रधानाचार्य जयप्रकाश जांगिड़ के नेतृत्व में कोरोना योद्धाओं को छाते बांटते हुए।

मेर माण्डवाड़ा में कोरोना योद्धाओं को बांटे छाते, परिंडे भी लगाए

sirohi

सिरोही. मेर माण्डवाड़ा में कोरोना कोर कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जयप्रकाश जांगिड़ एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतनगढ़ के प्रधानाध्यापक छगनलाल मेघवाल ने कोरोना योद्धाओं को छाते बांटकर सम्मान किया।
जांगिड़ ने बताया कि स्कूल परिसर में सामाजिक दूरी बनाकर सर्वे, निगरानी कमेटी, डाटा संकलन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायत सहायकों को छाते बांटे गए। ये अल्प मानदेय के कार्मिक इस वैश्विक महामारी में प्रशासन का मजबूती से साथ निभा रहे हंै। उन्होंने बताया कि कड़ी धूप में सुबह से शाम तक कार्य करते हैं। कोर कमेटी की ओर से प्रवासियों पर नजर रखी जा रही है।
शिक्षक छगनलाल मेघवाल ने बताया कि भीषण गर्मी में पक्षी प्यासे न रहें इसलिए जीव दया अभियान के तहत विद्यालय परिसर में परिंडे लगाए गए एवं रोज पानी भरने की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान शिक्षक धन्नाराम टेलर, मुनेन्द्र फौजदार, बुद्धाराम, गंगासिंह, रोजगार सहायक श्रवण कुमार एवं समस्त पंचायत सहायक व आंगनबाड़ी कार्मिक उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो