scriptsirohi ward cup and women's cup cricket competition 2023 | वार्ड 2 व सिरोही फाइटर महिला लगातार दूसरी बार रही चैंपियन | Patrika News

वार्ड 2 व सिरोही फाइटर महिला लगातार दूसरी बार रही चैंपियन

locationसिरोहीPublished: May 26, 2023 07:23:00 pm

- वार्ड कप एवं महिला कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का समापन समारोह व पुरुस्कार समारोह आयोजित

वार्ड 2 व सिरोही फाइटर महिला लगातार दूसरी बार रही चैंपियन
सिरोही. विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथि व मौजूद अन्य।
सिरोही. नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित वार्ड कप एवं महिला कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह अरविन्द पेवेलियन में गुरुवार रात को आयोजित हुआ। समारोह में विधायक संयम लोढ़ा, जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता एवं नगर परिषद के सभापति महेंद्र मेवाड़ा, आयुक्त सुशील राजपुरोहित ने शिरकत की। इस दौरान हजारों की तादात में सिरोही शहर से युवाओं ने अरविंद पेवेलियन में पहुंचकर मैच देखने का आनंद लिया। विधायक संयम लोढ़ा ने पूरे मैच देखे और महिला व पुरुष खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया। जबकि जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल स्वयं वार्ड 2 की टीम में खेले। जिला कलक्टर ने बेहतरीन गेंदबाजी, बल्लेबाजी और उत्कृष्ट क्षेत्र रक्षण कर दर्शकों का मन मोह लिया। एसपी गुप्ता ने महिला खिलाडिय़ों के खेल कौशल की तारीफ की। देर रात तक दूधिया रोशनी में आयोजित खेल का दर्शनों ने आनंदन लिया और अच्छे प्रदर्शन पर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.