
वर्षा नहीं होने से सूख रहा सिरोही शहर का कालका तालाब। पत्रिका
सिरोही. सावन का महीना लग गया है। इसके कुछ दिन गुजर भी गए लेकिन बिना बारिश आषाढ़ का अहसास हो रहा है। गुरुवार सवेरे तेज हवा भी चलने लगी तथा शुक्रवार को दिनभर तेज धूप निकली। हालात लगातार ऐसे ही रहे तो जिले के जल स्रोत खाली रह जाएंगे। जिलेभर में नाम मात्र की बारिश से मात्र खरीफ की बोवनी ही हुई है। जुलाई में एक-दो बार हुई बारिश से फसलों को तो थोड़ा पानी मिल गया लेकिन धरती की प्यास अभी पूरी नहीं बुझ पाई है। हवा और धूप से खेतों में नमी सूखने में समय नहीं लगेगा।
मानसून की धीमी गति
जिलेभर में मानसून सुस्त चल रहा है। वैसे 22-23 जून को बारिश हुई थी। इसके बाद जुलाई की शुरुआत में मानसून ने दस्तक भी दी, लेकिन खास बारिश नहीं हुई। क्षेत्र में पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण जिले के सभी जल स्रोत खाली हैं। बांध, तालाब, एनिकट आदि खाली रहने से कुओं तथा ट्यूबवैल का जल स्तर भी गहरा हो गया है।
तेज धूप का सामना
सावन में रिमझिम बारिश होती है लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं है। सावन की शुरुआत में बारिश के बजाय तेज हवा चली। लोगों को उमस व गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। ऐसा लगता है कि भाद्रपद की उमस सावन में महसूस हो रही है। किसानों को फसल की सिंचाई के साथ मवेशियों के चारे-पानी की चिंता भी सता रही है।
सर्वाधिक वर्षा का माह
सावन सर्वाधिक बारिश का मौसम भी माना जाता है। भारतीय वर्ष में गणना ऋतुओं से की जाती है। तीन ऋतुओं में इसे बांटा है। प्रत्येक में चार माह का समय निर्धारित किया हुआ है। वर्षा ऋतु के चार माह आषाढ़, सावन, भाद्रपद व अश्विन, सर्दी के कार्तिक, मंगसर, पोष तथा माघ एवं गर्मी के फाल्गुन, चेत्र, वैशाख व ज्येष्ठ का महीना होता है।
बारिश का आंकड़ा
अब तक सिरोही में 162, आबूरोड 258, रेवदर 151, पिण्डवाड़ा 243, शिवगंज 115.8 तथा माउंट आबू में 479.4 एमएम बारिश दर्ज की गई।शुक्रवार को कहीं पर भी बारिश दर्ज नहीं की गई। यह आंकड़ा एक जून से अब तक का है।
तहसीलवार ब्योरा
सिरोही
अणगौर 1.10 फीट
निम्बोड़ा 00.60 मीटर
पिण्डवाड़ा
वेस्ट बनास 7.70 फीट
वालोरिया 10 मीटर
भूला 22 फीट
सरूपसागर 13.90 फीट
कादम्बरी 13.85 फीट
रेवदर
टोकरा 2.40 फीट
बूटरी 12.30 फीट
करोड़ीध्वज 140 मीटर
सूकड़ी-सेलवाड़ा 1.40 मीटर
आबूरोड
बगेरी 3.90 मीटर
गिरवर 10.50 फीट
कुई सांगणा 3.60 मीटर
महादेव नाला 1.44
Published on:
04 Aug 2018 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
