
sirohi
सिरोही।डॉक्टर की पर्चीपर सोमवार
से डोडा-पोस्त बेचना शुरू किया गया। इसके लिए जिला अस्पताल में डॉक्टर ने जांच कर
पर्ची वितरित की। यहीं पर स्थापित काउंटर पर नशेडियों को डोडा-पोस्त बेचा गया। माल
के लिए अस्पताल में सुबह से भीड़ बनी रही।
अस्पताल में डोडा-पोस्त
मिलने की उम्मीद में सुबह से ही नशेड़ी पहंुचने लगे थे। डॉक्टर से जांच के बाद
पर्ची ली। बाद में काउंटर पर पर्ची थमाकर माल खरीदा गया। इस दौरान जिला आबकारी
अधिकारी देवेंद्र दशोरा, सहायक आबकारी अधिकारी सतीश पूनिया मौजूद रहे।
हावी
रही अव्यवस्थाएं
आबकारी विभाग ने सोमवार से यह व्यवस्था शुरू की है,
लेकिन पहला दिन होने से अव्यवस्थाएं हावी रही। दोपहर तक तो काउंटर ही शुरू नहीं हो
पाया था।विभागीय कार्मिक जरूर पहंुच चुके थे, लेकिन काउंटर पर माल नहीं था। ऎसे में
नशेड़ी डॉक्टर की पर्चियां लेकर परिसर में ही इधर-उधर भटकते दिखे।
हिरण हो
गया नशा
अधिकतर नशेड़ी सुबह-सवेरे ही डोडा-पोस्त का सेवन करते हैं। इसके
बाद काम-धंधे में लग जाते हैं। सोमवार को पर्ची कटवाकर माल लेने के चक्कर में
नशेडियों को सुबह से ही अस्पताल में रहना पड़ा। उधर, पर्ची कटवाने के बाद भी काउंटर
नहीं खुलने से नशेडियों की सांसें अटक गई। कइयों का नशा ही हिरण हो गया।
छांव में सुस्ताते दिखे नशेड़ी
गांवों से आए कई नशेड़ी परिसर
में ही सुस्ताते दिखे। पेड़ों की छांव में लेटे नशेडियों ने बताया कि पिछले कई
दिनों से माल नहीं मिल रहा है। आज अस्पताल में देने की बात कही तो यहां आ गए, लेकिन
यहां भी माल कहां मिल रहा है। बगैर परमिटधारी नशेडियों के लिए तो यह काउंटर भी राहत
नहीं दे पाया।
इन नशेडियों की न तो पर्ची बनी और न ही माल मिला। इनके
लिए डि-एडीक्शन कैम्प लगाए जाने थे, लेकिन कैम्प का भी कोई ठिकाना नहीं है। ऎसे में
बगैर परमिटधारी नशेडियों की हालत पतली हो रही है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
