18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आत्महत्या करने वाले शिक्षक के बेटे ने भी किया सुसाइड, 5 दिन बाद होने वाली थी शादी

6 जून को आत्महत्या करने वाले शिक्षक के बेटे ने भी आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया है। मंगलवार दोपहर अध्यापक के पुत्र अंकित उर्फ हितेश कुमार ने केसुआ के जंगल में जाकर फांसी लगा ली। उसने शादी से पहले ही अपनी जीवन लीला समाप्त ( suicide before marriage ) कर ली...

2 min read
Google source verification
police.jpg

सिरोही। 6 जून को आत्महत्या करने वाले शिक्षक के बेटे ने भी आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया है। रायपुर में कार्यरत अध्यापक भीमराव के आत्महत्या प्रकरण की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि मंगलवार को उनके पुत्र ने भी जान दे दी। उसका शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला। मंगलवार दोपहर अध्यापक के पुत्र अंकित उर्फ हितेश कुमार ने केसुआ के जंगल में जाकर फांसी लगा ली। उसने शादी से पहले ही अपनी जीवन लीला समाप्त ( suicide before marriage ) कर ली। उसकी 5 दिन बाद शादी होने वाली थी। वह सोच के बहाने घर से गया था।

बेटे की शादी को लेकर पिता ने मांगी थी छुट्टी
उधर मृतक के पिता भीमराव शिक्षक थे। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा था कि पुत्र की शादी को लेकर छुट्टी मांगी थी, नहीं मिलने से आत्महत्या कर रहा है। वे बीएलओ भी थे।

क्राइम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:—
मौसेरी बहन का गला घोट, युवक ने खुद का गला काटा
जोधपुर जिले में अशोक कॉलोनी स्थित मकान की प्रथम मंजिल पर कमरे में मंगलवार सुबह 12 वर्षीय मौसेरी बहन का गला घोटकर हत्या के बाद युवक ने शीशे से खुद का गला रेत आत्महत्या कर ली। पुलिस को अंदेशा है कि जोर-जबर्दस्ती के प्रयास का विरोध व चिल्लाने पर युवक ने मौसेरी बहन की हत्या की। पुलिस ने बताया गोविंद दो माह पहले जोधपुर आया था और नानी व मौसी के पास रहने लगा था।

परिवार ने खाया विषाक्त, पति की मौत, मां-बेटे गंभीर
वहीं इधर...भीलवाड़ा में व्यवसाय के लिए कर्ज की किश्त नहीं चुकाने को लेकर अवसाद में आए एक परिवार के तीन सदस्यों ने विशाक्त खा लिया। पति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पत्नी और बेटा भर्ती हैं। पुलिस ने बताया कि शाहपुरा हाल कमला नैनो सोसायटी स्थित फ्लैट में रह रहे मोहित 40 उसकी पत्नी रिंकू 38 और पुत्र देव 17 ने विषाक्त खा लिया। पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान मोहित की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। रिंकू बात करने की स्थिति में नहीं है। बेटा कुछ कह नहीं पा रहा पर पा रहा। परिजनों के मुताबिक मोहित की गारमेंट्स की दुकान है। उसने व्यवसाय के सिलसिले में 12 लाख का कर्ज लिया था।