1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्यांगता शरीर से होती है मन से नहीं- जिला कलक्टर, खेलकूद, सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिता का समापन

सिरोही. समग्र शिक्षा अभियान की ओर से विश्व विकलांग दिवस पर वातावरण निर्माण अन्तर्गत दो दिवसीय दिव्यांग बालकों की खेलकूद, सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतिस्पर्धा का आयोजन सरकेएम खेल मैदान में किया गया।

2 min read
Google source verification
दिव्यांगता शरीर से होती है मन से नहीं- जिला कलक्टर, खेलकूद, सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिता का समापन

दिव्यांगता शरीर से होती है मन से नहीं- जिला कलक्टर, खेलकूद, सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिता का समापन

भरत कुमार प्रजापत....
सिरोही. समग्र शिक्षा अभियान की ओर से विश्व विकलांग दिवस पर वातावरण निर्माण अन्तर्गत दो दिवसीय दिव्यांग बालकों की खेलकूद, सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतिस्पर्धा का आयोजन सरकेएम खेल मैदान में किया गया। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्र्यापण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी ने कहा, हम दिव्यांगों की शक्ति को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाने में सहयोगी बनें। इनके अन्दर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए ऐसे कार्यक्रम करने होंगे। दिव्यांगता शरीर से होती है मन से नहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर परिषद सभापति महेन्द्र मेवाड़ा ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए हर संभव सहयोग की बात कही। कार्यवाहक अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कान्तिलाल खत्री ने समग्र शिक्षा अभियान की ओर से गतिविधियों, कार्यक्रम का ब्योरा प्रस्तुत किया। समारोह में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी देवी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुनील कुमार गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गंगा कलावंत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक विपिन डाबी का आतिथ्य रहा। कार्यक्रम में अंधजन पुनर्वास केन्द्र माउंट आबू के फिरोज मेरवानजी ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इससे पूर्व सुबह बालक-बालिकाओं की रैली निकाली गई। इसमें हम किसी से कम नहीं... तथा हम अपंग नहीं दबंग है... का संदेश शहरवासियों को दिया। इसमें जिले से लगभग 300 दिव्यांग बालक-बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों, शिक्षकों ने शिरकत की। अतिथियों की ओर से विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान एसीबीइओ दीपक गहलोत, एपीसी दुर्गेश गर्ग, भंवरसिंह, आरपी कमलेश ओझा, समन्वयक कैलाश जीनगर, मोहनलाल, शैतानराम आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी सुनील गुप्ता ने किया।
ये रहे विजेता
प्रतियोगिता में तेज चाल छात्र में भंवर प्रथम, विष्णु द्वितीय, अंकेश तृतीय, छात्रा में सुगना प्रथम, बसंती द्वितीय, शिल्पा तृतीय, चम्मच दौड़ छात्र में दलपत प्रथम, अशोक कुमार द्वितीय, हंसाराम तृतीय, छात्रा में गीता कुमारी प्रथम, मोन्टू द्वितीय, बसु तृतीय, रूमाल झपट्टा में भीखाराम प्रथम, माधव कुमार द्वितीय, हरीश कुमार तृतीय, म्यूजिकल चेयर छात्र में भंवरलाल प्रथम, महेन्द्र कुमार द्वितीय, हितेश कुमार तृतीय, छात्रा में भावना कुमारी प्रथम, खुशी द्वितीय, सोनिया तृतीय, जलेबी दौड़ छात्र में नरेश कुमार प्रथम, अमृत कुमार द्वितीय, पिन्टू कुमार तृतीय, छात्रा में रेणुका प्रथम, गोपी कुमारी द्वितीय, चेतना कुमारी तृतीय, गुब्बारा दौड़ छात्र में सुरेश प्रथम, पूनाराम द्वितीय, राजेश तृतीय, छात्रा में छाया प्रथम, शारदा द्वितीय, उषा कुमारी तृतीय, चित्रकला छात्रा में अनिता प्रथम, संगीता द्वितीय, अनिता तृतीय, रंगोली छात्रा में दीपिका प्रथम, गीता द्वितीय, हीना कुमारी तृतीय, निबंध छात्र में छत्रपालसिंह प्रथम, दीपिका द्वितीय, संजय कुमार तृतीय, रस्सा कस्सी में श्रवण प्रथम, देवाराम द्वितीय व खेमाराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग