26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : गिरवर पाटनारायण धाम में हुए धार्मिक अनुष्ठान, उमडा साधु-संतों व श्रद्धालुओं का सैलाब

पाटनारायण धाम के आयुर्वेदाचार्य व महंत युगलशरण महाराज की सत्रहवी के तहत शुक्रवार को भंडारा आयोजित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

आबूरोड. गिरवर स्थित पाटनारायण धाम के ह्रदयशरण महाराज का महंताई समारोह व महंत युगलशरण महाराज की सत्रहवीं को लेकर शुक्रवार को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। पाटनारायण धाम के आयुर्वेदाचार्य व महंत युगलशरण महाराज की सत्रहवी के तहत शुक्रवार को भंडारा आयोजित किया गया। सुबह साढ़े सात बजे बाद शुभ मुहूर्त में चरण पादुका पूजन किया गया। इसके बाद स्थापना हुई। सुबह नौ बजे भक्त ह्रदयशरण महाराज की चादर विधि व महंताई समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिले समेत गुजरात, दिल्ली आदि से साधु-संतों का हुजूम उमड़ा।विधि विधान से महंत को साधु-संतों व अतिथियों ने समान किया। इसके बाद विशेष पूजा-अर्चना की गई। प्रसादी कार्यक्रम में साधु-संतों व श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर कोटेश्वर धाम के डॉ. विशंभरदास शास्त्री, आबावेरी भक्तवत्सल शरण महाराज, दिल्ली के गोपालशरण महाराज, सिरोही पूर्व नरेश रघुवीरसिंह देवड़ा, देवदतसिंह देवड़ा, विधायक जगसीराम कोली समेत साधु-संत मौजूद थे।

गिरवर के पाट नारायणधाम में आयोजित महंताई समारोह