
sirohi
सिरोही. राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् जयपुर के तत्वावधान में 4 से 6 जनवरी तक राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित होगी। जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन कमेटी द्वारा कर लिया गया है। चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में सिरोही का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त खिलाडिय़ों को 3 जनवरी को प्रात: 11 बजे रेजीडेंशियल मॉडल स्कूल दानवाव में उपस्थिति प्रदान करनी है। क्रीड़ा परिषद् की ओर से चयनित खिलाडिय़ों को लाने व ले जाने की व्यवस्था, आवास और भोजन के साथ ही लॉवर टी-शर्ट व जूते- मौजे भी प्रदान किए जाएंगे। चयनित खिलाडिय़ों को निर्धारित आवेदन पत्र भरना होगा एवं जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से संलग्न करना होगा।
100 खिलाडिय़ों का हुआ चयन
खेल अधिकारी ने बताया कि आश्रम छात्रावास गिरवर के 2, खेल छात्रावास सांतपुर से 4, अम्बेडकर छात्रावास सिरोही से 1, राउमावि पानियाफली 2, एकरेजी. मॉडल स्कूल 15, राउमावि दानवाव 2, आपरीखेड़ा 11, आश्रम छात्रावास मोरस 2, सारलियाखेड़ा रेवदर 5, खेल अकादमी सांतपुर 5, जनजाति छात्रावास सांतपुर 13, आश्रम छात्रावास मानपुर 5, कन्या छात्रावास भूला से 3, आश्रम छात्रावास किवरली 1, कन्या छात्रावास ओर 9, राउमावि स्वरूपगंज छात्रावास 3, वेराजेतपुरा शिवगंज 1, राउमावि पोसालिया 1, राउमावि शिवगंज 1, राउप्रावि मोरडू 3, कन्या छात्रावास वरली 1, आश्रम छात्रावास निचलागढ़ 1, मण्डार गुन्दवाड़ा 2, राउप्रावि फली तलवार नाका 1, राउमावि किवरली 1, आर्दश डूंगरी 3 खिलाडियों का चयन किया गया है। इसके अलावा खो-खो गल्र्स, हैंडबॉल की टीमों का चयन करना अभी शेष है। इसके बाद चयनित खिलाडिय़ों की संख्या में और इजाफा होगा।
Published on:
21 Dec 2022 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
