Storm and rainसिरोही. पचिमी विक्षोभ से बीती रात को आए तेज आंधी-अंधड़ व बारिश ने सिरोही शहर सहित जिलेभर में चहुंओर भारी तबाही मचाई। तेज अंधड़ से जिलेभर में बिजली के दर्जनों पोल व पेड़ धराशायी हो गई, बिजली लाइनों पर पेड़ टूटकर गिरने से लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई, मकानों व दुकानों के आगे लगे टिनशेड उड़ गए और कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।
जिले के मंडार क्षेत्र के रोहुआ पंचायत मुख्यालय पर तेज अंधड़ से मकान पर लगा टिनशेड उडकर ऊपर गिरने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति आसुराम पुत्र समरथाराम भील की मौत हो गई, जबकि आबूरोड के उपलाखेजड़ा गांव के चारणाफली में पेड़ टूटकर गिरने से नीचे दबने से महिला घायल हो गई। गम्भीर घायल अणदू बाई पत्नी नानाराम गरासिया को अस्पताल ले जाया गया। जहां से परिजन उसे पालनपुर ले गए।
जिले में बिजली के 100 से अधिक पोल गिरे, लाखों का नुकसान, 24 घंटे तक बिजली रही गुल
इधर, अंधड़ के चलते सिरोही शहर सहित जिलेभर में 100 से अधिक बिजली के पोल धराशायी हो गए। जिससे बिजली निगम को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सिरोही जिला मुख्यालय पर भी तेज अंधड़ से रात को विद्युत के करीब 15 पोल गिर गए। जबकि 10 स्थानों पर विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे जिला मुख्यालय पर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में करीब 24 घंटे तक बिजली गुल रही। जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालांकि निगमकर्मी लाइनों को ठीक करने में जुटे रहे, लेकिन जिला मुख्यालय पर भी करीब 24 घंटे तक बिजली गुल रहना बिजली के सुधार तंत्र की भी पोल खोलता है। वहीं आबूरोड क्षेत्र में अंधड़ से 30 से अधिक बिजली के पोल धराशायी हो गए। जिससे कई इलाकों में बिजली गुल रही। माउंट आबू में पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मेर मांडवाड़ा के रतनगढ़ में कृषि कुएं पर लगी सोलर प्लेट तेज हवा व बारिश से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।