scriptगायन व नृत्य में छात्रों ने दिखाया कौशल : मॉडल विद्यालय देरोल में कला उत्सव का ऑनलाइन आयोजन | Students show skills in singing and dancing: online event of art festi | Patrika News
सिरोही

गायन व नृत्य में छात्रों ने दिखाया कौशल : मॉडल विद्यालय देरोल में कला उत्सव का ऑनलाइन आयोजन

सिरोही. देरोल स्थित स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय में शुक्रवार को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कला उत्सव का ऑनलाइन आयोजन किया गया।

सिरोहीNov 27, 2020 / 09:06 pm

Bharat kumar prajapat

गायन व नृत्य में छात्रों ने दिखाया कौशल : मॉडल विद्यालय देरोल में कला उत्सव का ऑनलाइन आयोजन

sirohi

सिरोही. देरोल स्थित स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय में शुक्रवार को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कला उत्सव का ऑनलाइन आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य केशर सिंह राव ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर प्रथम रहे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में गतिविधियों की श्रेणी के रूप में संगीत (गायन) शास्त्रीय व पारम्परिक लोकगीत, वादन में शास्त्रीय संगीत व पारम्परिक लोक गीत, नृत्य में शास्त्रीय व लोक नृत्य, दृश्य कला (द्वि-आयामी) में चित्रकला व प्रिन्ट कला, दृश्य कला (त्रि-आयामी) में मूर्तिकला एवं खेल में पारम्परिक खिलौने और खेल शामिल थे।
ये रहे विजेता
शास्त्रीय गायन के छात्र वर्ग में लक्ष्मण कुमार भूतगांव, पारंपरिक लोकगीत के छात्र वर्ग में प्रकाश कुमार रोहिड़ा, छात्रा वर्ग में नीतू कंवर झाड़ोली वीर, शास्त्रीय नृत्य छात्रा वर्ग में हिमानी माली नवीन भवन सिरोही, लोक नृत्य पारंपरिक छात्रा वर्ग में ईशा माली सिरोही, दृश्य कला द्वि-आयामी छात्र वर्ग में संदीप सुथार जावाल एवं छात्रा वर्ग में वैशाली सुथार सिरोही अव्वल रहे। निर्णायक मण्डल में सहायक परियोजना समन्वयक दुर्गेश गर्ग, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनम सिंह सेालकी, जितेन्द्र कुमार व कैलाश कुमार थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो