15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीई के तहत निजी विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए निजी विद्यालय संगठन सिरोही ने उठाया ये कदम…

सिरोही. निजी विद्यालय संगठन सिरोही ने विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को जिला प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी को ज्ञापन सौंपा।

less than 1 minute read
Google source verification
आरटीआई के तहत निजी विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए निजी विद्यालय संगठन सिरोही ने उठाया ये कदम...

sirohi

सिरोही. निजी विद्यालय संगठन सिरोही ने विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को जिला प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि आरटीई की किस्त का समय पर भुगतान नहीं हो रहा है। सत्र 2019-20 को शुरू हुए छह माह हो गए हंै लेकिन अभी तक सभी विद्यालयों को सत्र 2018-19 की द्वितीय किस्त का पुनर्भरण नहीं हुआ है। समय पर भुगतान नहीं मिलने से विद्यालयों को संचालन करना मुश्किल हो रहा है। ज्ञापन में बताया कि 31 दिसम्बर तक आरटीई का भुगतान नहीं होता हैं तो हम सभी विद्यालय मिलकर आरटीई के तहत पढऩे वाले बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ होंगे। इन बालकों को विद्यालय से पृथक कर देंगे। वहीं विद्यार्थियों से फीस लेने का समय सुनिश्चित करने की बात कहीं। आरटीई पुनर्भरण राशि में वर्तमान सत्र की फीस न देकर 2017-18 की फीस दी जा रही है। जबकि भौतिक सत्यापन में मौके पर रसीद एवं कैश में वर्तमान फीस को सत्यापित किया गया है। उन्होंने वर्तमान सत्र की सत्यापित फीस से ही पुनर्भरण दिया जाने की बात कहीं।
इस दौरान जिलाध्यक्ष विजयपालसिंह, सिरोही ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश सुथार, जिला प्रभारी नरेन्द्रसिंह शेखावत, ब्लॉक उपाध्यक्ष हितेश आर्य, कोषाध्यक्ष जसवंत सगरवंशी, रतनसिंह, जनार्दन ओझा, विनोद पाण्डे, राजूदास वैष्णव आदि मौजूद थे।