
sirohi,sirohi,sirohi
निम्बज.हिम्मतपुरा गांव के एक खेत पर बने झोपड़े में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे सौंफ व अरण्डी की फसल की बोरियां राख हो गईं।
जानकारी के अनुसार रामभाई पटेल ने भबूराम प्रजापत का खेत ठेके पर ले रखा था। रामभाईने बताया कि रविवार शाम झोपड़े में अचानक आग लग गई। वहां पर काम कर रहा लवजी भील जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इसी दौरान ग्रामीण व अन्य लोग भाग कर आए और पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। रामभाई ने बताया कि सौंफ व अरण्डी की बोरियां राख हो गईं। लॉक डाउन होने के कारण फसल नहीं बेची थी। जानकारी मिलते ही आरआई कालूराम, ग्राम विकास अधिकारी सत्यनारायण, पटवारी अर्जुनराम मौके पर पहुंचे और मौका रिपोर्ट बनाई।
आज बिजली बंद
सिरोही. कृष्णगंज फीडर के रख-रखाव को लेकर मंगलवार शाम 5 से 7 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे सिंदरथ, खांबल, डोडुआ, अणगौर, मामावली, कृष्णगंज, धांता एवं मीरपुर में बिजली बंद रहेगी।
Published on:
13 Apr 2020 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
