sirohi
bharat kumar prajapat
सिरोही. भारत विकास परिषद देवनगरी शाखा सिरोही का दायित्व व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शनिवार देर रात हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जेके लक्ष्मी सीमेंट के वरिष्ठ महाप्रबंधक दिनेश पण्ड्या थे। अध्यक्षता संस्कार भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रद्युम्न कुमार जैन ने की। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री देवदत्त शर्मा का सान्निध्य भी रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम से किया गया।
देवनगरी शाखा के नवनियुक्त सचिव नरेंद्रपाल सिंह ने स्वागत उद्बोधन एवं कार्य योजना के विषय में बताया। परिषद के प्रांतीय महासचिव जगदीश शर्मा ने 43 नए सदस्यों को शपथ दिलवाई। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दायित्व की शपथ प्रांतीय अध्यक्ष भवानी शंकर ने दिलवाई। प्रद्युम्न कुमार जैन एवं देवदत्त शर्मा की ओर से नव गठित शाखा को चार्टर प्रदान किया गया। दुर्गादत्त शर्मा ने सांस्कृतिक मूल्यों को संपुस्थित करने का आह्वान किया।
पण्ड्या ने संस्कार की आवश्यकता एवं प्रतिबद्ध टीम की ओर से समाज के पिछड़े एवं वनवासी क्षेत्रों में सेवा प्रकल्प के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री पद्माराम चौधरी, सिरोही जिला प्रभारी महावीर सिंह, प्रांतीय महिला प्रमुख शोभा, डॉ. कांतिलाल बोहरा, डॉ. जगदीश आर्य, रवि भारद्वाज, कुंदन सिंह देवड़ा, आनंद प्रकाश मिश्रा, प्रवीण खत्री, भूपेंद्र सिंह लोढ़ा, शिरीष जैन, राजीव चौरसिया, मनीष जोशी, पिंडवाड़ा शाखा, सुमेरपुर शाखा, सिरोही शाखा के पदाधिकारी एवं मातृशक्ति मौजूद थे। आभार प्रदर्शन शाखा अध्यक्ष दिलीप चौधरी एवं संचालन दिलीप सिंह दीपक ने किया।
Published on:
08 Dec 2019 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग