
sirohi
सिरोही/अनादरा.गुलाबगंज स्थित पामेरा में बीते दिनों मकान से गहने समेत घरेलू सामग्री लेकर भागे किराएदार को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने नकबजनी करना स्वीकार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पामेरा निवासी शातिदेवी पत्नी धरमाराम पुरोहित ने पिछले दिनों 10 अक्टूबर को अनादरा थाने रिपोर्ट देकर बताया था कि समाज में एक मौत होने से पोसिंतरा गांव बैठने गई थी। इस दौरान वह किरायादार को मकान सम्भलवाकर गई थी। वापस आई तो मकान में सामान बिखरा पड़ा था और किराएदार चोरी करके भाग गयाथा। किरायादार द्वारा घरेलू सामान गैस सिलेण्डर, एक मोबाइल, एलईडी टीवी एवं जेवरात चुराए थे। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी।मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित करने के निर्देश दिए। इस पर अनादरा थाना प्रभारी हम्मीरसिंह भाटी ने टीम का गठन कर ग्रामीणों से पूछताछ कर आवश्यक तथ्य जुटाए जिसके तहत तकनीकी और सोर्स के आधार पर वीरवाड़ा थाना पिण्डवाड़ा निवासी आरोपी रणछोड़ कुमार रावल (28) पुत्र शांतिलाल रावल जो केटरिंग कार्य करता है।पुलिस आरोपी को तिरूपति बंगलूरू से पकड़कर सिरोही लेकर आई। आरोपी ने इस नकबजनी की घटना को स्वीकार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन नकबजन है जो स्थान परिवर्तित कर चोरी और नकबजनी की वारदात करता रहता है।
इनका रहा सहयोग
आरोपी तक पहुंचने के लिए थाना प्रभारी हमीरसिंह ने सोर्स का सहयोग लिया। इसमें साइबर टीम भी एक्टिव रही। हैडकांस्टेबल गणेशराम, बन्नेसिंह, हरीराम, पदमपालसिंह, भवानीसिंह, तथा रमेश कुमार का सहयोग रहा।
Published on:
15 Nov 2019 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
