
sirohi
सिरोही। प्रशासनिक अधिकारियों के आवास और
कार्यालय तक महफूज नहीं है।यहां तक कि जिले के आला अधिकारियों के आवास और कार्यालय
के पिछवाड़े से ही चंदन चोर आसानी से वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
गुरूवार
को जिला कलक्टर कार्यालय के पिछवाड़े दीवार से सटा चंदन का पेड़ कट गया।सुबह कटा
पड़ा ठूंठ मुंह चिढ़ा रहा था।वारदात का किसी को पता न चले इस लिहाज से कार्मिकों ने
यहां सफाई कर दी, लेकिन बिखरा बुरादा और अवशेष अपनी कहानी खुद कह रहे थे।
कार्य प्रणाली की खुली पोल
जिला कलक्टर कार्यालय से सटे एनआईसी
कार्यालय से कुछ समय पहले कम्प्यूटर भी चोरी हो चुके है। साथ ही चंदन चोरी की
वारदातें भी हो चुकी है।अब ऎन पिछवाड़े से चंदन चोरी हो गया।चौबीसों घंटे गार्ड की
निगरानी में रहने वाले इन कार्यालयों तक पहंुचकर चोरी की वारदात को अंजाम दे जाना
पुलिस व प्रशासनिक कार्यप्रणाली की पोल खोल रहा है।
खुद ही किया चोरों का
बचाव
पेड़ का कीमती हिस्सा काटने के बाद चोर अवशेष वहीं छोड़ गए।इनको
जिला परिषद कार्यालय परिसर में डाल दिया गया। हाथोंहाथ सफाई होने से इस ओर जाने पर
भी किसी को वारदात का पता नहीं चला। ऎसे में जब मामला ही दर्ज नहीं कराया गया तो
उनकी तलाश भी नहीं की जाएगी। चंदन चोरों के लिए यह राहतजनक ही रहा।
एडीएम के
घर धमकाते हुए चोरी
गत 3 जून की अलसुबह एडीएम व सीएमएचओ के आवास पर धावा
बोलकर चंदन तस्कर पेड़ चुरा ले गए थे।एडीएम के घर में जाग हो जाने पर तस्कर धमकाते
हुए चंदन लेकर फरार हो गए।
एडीएम ने पुलिस को सूचना भी दी, लेकिन पुलिस
आने से पहले ही तस्कर फरार होने में कामयाब रहे।नाकाबंदी किए जाने के बावजूद सुराग
नहीं मिल पाया।सीएमएचओ के निवास पर पेड़ काटते समय बाहर से कुंडी लगा दी थी। बाद
में लोगों ने कुंडी खोलकर उनको बाहर निकाला।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
