21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही

अस्पताल के पीछे भ्रूण फेंकने की सूचना से मचा हड़कम्प, निकली अफवाह

सूचना पर पुलिस ने रात को टॉर्च से खाली प्लॉट को खंगाला, बात निकली झूठी आग की तरह अफवाह फैलने से काफी संख्या में लोग हुए एकत्रित

Google source verification

पिण्डवाड़ा(सिरोही). जिले के पिण्डवाड़ा शहर में रविवार रात को एक खाली प्लॉट में भ्रूण फेंकने की अफवाह ने थाना पुलिस की परेड़ करवा दी। राजकीय चिकित्सालय के पीछे चारदीवारी वाले प्लॉट में किसी अज्ञात मोटरसाइकिल सवार की ओर से भ्रूण फेंकने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर काफी समय तक ढूंढा, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। जानकारी के अनुसार राजकीय चिकित्सालय के पीछे गुदरिया कॉलोनी में एक खाली प्लॉट में किसी बाइक सवार ने कचरा या कुछ अन्य सामग्री फेंकी थी। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक 7 वर्षीय बालिका ने अपने घर जाकर माता-पिता को इसकी जानकारी दी। उसने बताया कि अज्ञात मोटरसाइकिल चालक अस्पताल के पीछे चारदीवारी वाले प्लॉट में कुछ फेंककर गया है। उसने बताया कि प्लॉट में से किसी बच्चे के रोने की आवाज भी सुनाई दी है। कुछ समय बाद कॉनोनी में खाली प्लॉट में बाइक सवार की ओर से भ्रूण फेंकने की अफवाह फैल गई और यहां काफी संख्या में आसपास के लोग एकत्रित हो गए।

पुलिस ने की जांच, कुछ नहीं मिला

सूचना पाकर एकत्रित लोगों ने बालिका के बताए स्थान पर तलाशी शुरू कर दी। देखते ही देखते यह बात आग की तरह शहर में फैल गई और आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सैंकड़ों लोग घटना स्थल पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही एसआई शिवराम मीणा मय जाब्ता मौके पर पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के पीछे जाकर लोगों के बताए अनुसार पुलिस जवान को प्लॉट में उतारा और टॉर्च की मदद से वहां तलाश शुरू की। पुलिस ने पूरा प्लॉट खंगाल दिया, लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। इस दौरान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने डॉ मनीष भार्गव और विनोद यादव को भी मौके पर भेजा, लेकिन घटना स्थल पर पूरी छानबीन करने के बावजूद भी कुछ नहीं मिला। यह महज अफवाह निकली।