
sirohi
सिरोही. शहर में पिछले कुछ समय से बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। चोरों ने पुलिस व आमजन की नाक में दम कर रखा है। चोर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए बाइक चोरी कर रहे हैं। हालात यह है कि चोर सुनसान स्थान पर खड़ी बाइक पर नजर गड़ाए ही रहते हैं। कई बार तो चालक के बाइक खड़ी कर जाने के कुछ ही देर में चोर बाइक को उड़ा ले जाते हैं। शहर में पिछले दिनों में दो महंगी बाइक चोरी हो चुकी है। ऐसे में जाहिर है कि चोर अब महंगी बाइकों को निशाना बना रहे हैं। नया बाजार भाटकड़ा निवासी योगेश माली पुत्र रघुनाथ माली ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी बाइक हनुमान मंदिर के पास घर के बाहर खड़ी थी। जो २३ जुलाई को रात में चोरी हो गई। इसी तरह सिरोही निवासी तगसिंह राजपुरोहित ने रिपोर्टदेकर बताया कि उसकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी। जो २३ जुलाई को रात में चोरी हो गई।
सीसीटीवी में कैद वारदात
शहर के भाटकड़ा क्षेत्र में योगेश माली की बाइक चुराने की वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें सामने आया है कि रात में करीब ३ बजे दो अज्ञात व्यक्ति बाइक लेकर आते हैं। वहीं एक अन्य व्यक्ति भी साथ नजर आ रहा है। इसके बाद एक युवक हैंडल लॉक तोड़कर बाइक को पैदल लेकर जाते हुए दिखाई देता है।
&भाटकड़ा क्षेत्र में हुई बाइक चोरी के मामले में आरोपी की पहचान कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
आनंद कुमार, थाना प्रभारी, कोतवाली, सिरोही
पत्नी की हत्या का आरोपी पति चार साल बाद गिरफ्तार
शिवगंज. थाना क्षेत्र के खेजडिया में चार साल पहले पत्नी का गला दबा हत्या कर फरार हुए इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी को कांस्टेबल श्यामसिंह ने आबूरोड से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी चम्पाराम ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। जिस पर पुलिस टीम ने वर्ष २०१४ में खेजडिया गांव में महिला की हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे संतोषी नगर शिवगंज निवासी आरोपी पति घनश्याम पुत्र मोहनलाल सुआरा आबूरोड से दस्तयाब किया।
पूछताछ करने पर उसने पत्नी संतोष की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही वह फरार होकर सरूपगंज, आबूरोड व राजस्थान की सीमा से लगते गुजरात के आसपास के क्षेत्रों में घूमता रहा था।
यह था मामला
पुलिस ने बताया कि वर्ष २०१४ में १५ अक्टूबर की रात को खेजडिया गांव में घनश्याम ने पत्नी संतोष की गला दबाकर हत्या कर दी थी। उसके बाद वह फरार हो गया था।
मामले को लेकर मृतका के पिता रमेश कुमार सुआरा की ओर से पुलिस थाने में घनश्याम के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया था।
पांच हजार का इनाम था घोषित
शिवगंज थाना पुलिस ने बताया कि महिला अत्याचार व हत्या जैसे जघन्य अपराध से सम्बंधित होने पर पुलिस अधीक्षक सिरोही की ओर से घनश्याम पर इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी को लेकर अगस्त २०१५ में पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
Published on:
30 Jul 2018 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
