
प्रतीकात्मक तस्वीर
सिरोही। नए साल की शुरुआत सिरोही जिले के लिए विकास की नई उम्मीद लेकर आई है। जिले की महत्वपूर्ण स्वरूपगंज-नितोड़ा-ईसरा सड़क के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की शुरुआत हो गई है। लगभग 19 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण 25 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। यह कार्य वर्ष 2026 तक पूर्ण किया जाएगा।
यह सड़क सात मीटर चौड़ी बनेगी, जिससे आदिवासी क्षेत्र के लोगों की आवाजाही और अधिक सुदृढ़ होगी। साथ ही एनएच-27 नेशनल हाईवे से रानीवाड़ा स्टेट हाईवे एसएच-11 की सीधी कनेक्टिविटी भी स्थापित होगी। सड़क का महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि यह मार्ग प्रमुख धार्मिक स्थल पावापुरी तीर्थ और सुंधा माताजी को जोड़ता है।
खनन क्षेत्र से होकर गुजरने के कारण इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। लगातार दबाव और अधिक भार के चलते सड़क बार-बार क्षतिग्रस्त होती रही है। अब चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण के बाद यह समस्या दूर होगी और लोगों को सुरक्षित व जोखिम रहित सड़क मार्ग उपलब्ध हो सकेगा।
इस सड़क के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। आदिवासी क्षेत्रों के लोग अब आसानी से मुख्य मार्ग से जुड़ सकेंगे। साथ ही धार्मिक स्थलों तक पहुंच भी सरल हो जाएगी।
सड़क चौड़ी होने से दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी और भारी वाहनों की आवाजाही से होने वाली परेशानियां भी घटेंगी। यह परियोजना सिरोही जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है और नए साल की शुरुआत को विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
यह वीडियो भी देखें
जिले की महत्वपूर्ण स्वरूपगंज-नितोड़ा-ईसरा सड़क के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। लगभग 19 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण 25 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। यह कार्य वर्ष 2026 में पूर्ण किया जाएगा। साथ ही एनएच-27 नेशनल हाईवे और रानीवाड़ा स्टेट हाईवे एसएच-11 से कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित होगी।
- रमेशचंद्र बराड़ा, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, सिरोही
Published on:
01 Jan 2026 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
