scriptराम और लक्ष्मण को केवट के नदी पार कराने का प्रसंग सुनाया | Told the story of getting Ram and Lakshmana to cross the river by boat | Patrika News

राम और लक्ष्मण को केवट के नदी पार कराने का प्रसंग सुनाया

locationसिरोहीPublished: Jul 29, 2022 02:53:45 pm

केरलेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में रामकथा का छठा दिन

राम और लक्ष्मण को केवट के नदी पार कराने का प्रसंग सुनाया

राम और लक्ष्मण को केवट के नदी पार कराने का प्रसंग सुनाया

शिवगंज. शहर के क्रांति चौराहे पर स्थित श्री केरलेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में चल रही रामकथा के छठे दिन गुरुवार को कथावाचक प्रयागराज इलाहाबाद के कथावाचक अवधेश द्विवेदी ने भगवान श्री राम व लक्ष्मण को केवट के नदी पार कराने के प्रसंग को सुनाया। जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए। मंदिर परिसर में यह रामकथा 31 जुलाई तक चलेगी। कथा का आयोजन दोपहर 2 से 5 बजे तक हो रहा है।
कथा के दौरान मन्दिर सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष गंगाराम गोयल, कोषाध्यक्ष नारायणलाल गहलोत, धर्मप्रेमी सुभाष चन्द्र मित्तल, देवकिशन अरोड़ा, शम्भु अग्रवाल, हीरालाल मालवीया, आत्माराम अग्रवाल, गेनाराम अग्रवाल, कृपाशंकर सिंघल, बगदाराम, जागनाथ महादेव मन्दिर के उपाध्यक्ष बाबूलाल ग्वाला, शंकरलाल भाटी, रमेशचन्द्र अग्रवाल, अशोक पांड्या, हस्तूबेन खंडेलवाल, बीना अग्रवाल, कृष्णा देवी कुमावतए, स्नेहलता भाटी, मधुबाला सोनी सहित अनेक महिला व पुरुष सदस्यों ने शिरकत की। आगामी 1 अगस्त को पर्यावरण व वायुमंडल की शुद्धि करण के लिए हवन यज्ञ कार्यक्रम भी रखा गया हैं।
फोटो – शिवगंज. रामकथा में उपस्थित श्रोता।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो