16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवधि बढ़ाकर हो रही टोल वसूली, जर्जर सड़क की मरम्मत तक नहीं

जर्जर सड़क की मरम्मत व नालियों की सफाई को कर रहे नजरअंदाज

less than 1 minute read
Google source verification
अवधि बढ़ाकर हो रही टोल वसूली, जर्जर सड़क की मरम्मत तक नहीं

अवधि बढ़ाकर हो रही टोल वसूली, जर्जर सड़क की मरम्मत तक नहीं

मंडार. सिरोही-मंडार स्टेट हाइवे संख्या 27 पर टोल वसूली की अवधि समाप्त होने के बाद भी तीन बार अवधि बढ़ाकर वाहन चालकों से टोल टैक्स की वसूली हो रही है। जबकि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी खस्ताहाल स्टेट हाइवे तथा मंडार में पटवार भवन से तीन बत्ती तक सडक़ के दोनों ओर बनाई गटरनुमा नालियों की सफाई की सुध नहीं ले रहे। कई जगह नालियां खुली पड़ी है। ऐसे में वाहन चालक व राहगीर परेशान है। दिल्ली से कांडला समेत प्रतिदिन तीन हजार से अधिक मालवाहक समेत अन्य छोटे-बड़े वाहनों का इस स्टेट हाइवे से प्रतिदिन आवागमन होता है। जिनसे टोल टैक्स वसूला जा रहा है। विडम्बना तो यह हैं कि गुजरात बॉर्डर तक जाने वाले वाली सडक़ के तीन बत्ती तिराहे पर बनने के बाद विकट मोड़ पर खस्ताहाल सड़क की मरम्मत में भी महज खानापूर्ति की गई है। जिससे सड़क आज भी जर्जर पड़ी है। जहां कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए है। टोल संग्रहण की अवधि समाप्त होने के बाद भी तीनों टोल बूथों पर वाहन चालकों से टोल वसूला जा रहा है। वैसे तीसरी बार बढाई अवधि 5 दिसंबर 2022 तक है। यदि इस बार भी अवधि वापस बढ़ाई जाती है तो सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नालियों की सफाई, जर्जर सडक़ की मरम्मत के लिए भी टोल संचालन को पाबंद करना चाहिए।