18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटकों से गुलजार हुई हिल स्टेशन माउंट आबू की वादियां

खुशनुमा मौसम का लुफ्त उठा रहे देशी-विदेशी सैलानी

2 min read
Google source verification
पर्यटकों से गुलजार हुई हिल स्टेशन माउंट आबू की वादियां

पर्यटकों से गुलजार हुई हिल स्टेशन माउंट आबू की वादियां

Tourist boom in hill station Mount Abuसिरोही। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियां सोमवार को भी पर्यटकों की रेलमपेल से गुलजार रही। सड़कों व बाजारों में पर्यटकों की रौनक बरकरार रही। माउंट आबू की हसीन वादियों को निहारने आए सैलानियों ने सुबह-शाम सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते हुए खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाया।

अलसुबह वातावरण में घुली ठंडक के बीच देश-विदेश से आए पर्यटकों ने बाग-बगीचों में शारीरिक दुरुस्ती को लेकर ध्यान, योग, प्राणायाम करते हुए मौसम का आनंद लिया। दिन चढऩे के बाद धूप ने अपने तेवर दिखाने आरंभ कर दिए। जिसके चलते दोपहर के समय सूरज की तपिश से बचाव को लेकर राहगीरों को छांव तलाशते देखा गया। अपराह्न में आसमान में हल्के बादल छाए रहे। जिससे शाम के समय धूप के तेवर नरम पडऩे व हल्की हवा चलने से मौसम सुहावना हो गया। सैलानी नक्की झील में नौका विहार कर पर्यटन के यादगार पलों को अपने कैमरे में संजोते देखे गए।


वीेकेंड पर पर्यटकों से गुलजार रही माउंट की वादियां
वाहनकर नाका सूत्रों के अनुसार पर्यटन सीजन को लेकर सैलानियों की आवक बनी हुई है। वीकेंड पर तो पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ रही। यहां गत 9 जून को 2009 छोटे-बड़े वाहनों से दो लाख 38 हजार 470, 10 को 3018 वाहनों से तीन लाख 45 हजार 540 व 11 को 2283 छोटे-बड़े वाहनों से दो लाख 66 हजार 190, 12 जून को शाम चार बजे तक 909 वाहनों से एक लाख 14 हजार 750 रुपए वाहनकर के रूप में अर्जित किए गए। जिससे कुल 8 हजार 219 छोटे-बड़े वाहनों से वाहनकर के रूप में 9 लाख 64 हजार 950 रुपए की राजस्व आय अर्जित की गई। माउंट आबू सैर-सपाटे को आने वाले पर्यटक वाहनों की आवक लगातार जारी है।

बाजारों में रौनक बरकरार

पर्यटकों के बूम से सड़कों व बाजारों में रौनक बनी हुई है। विभिन्न रंगबिरगे परिधानों में सजधज हजारों की तादाद में लोगों को चहलकदमी करते देखा गया। इससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में भी खुशी है। यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह यातायात पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है। आबूरोड-माउंट आबू मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार के चलते कई संकरे मार्गों पर जाम लगा के हालात रहे। जिससे लोगों को घंटों का इंतजार करना पड़ा।