
मौसमी फिजां का आनंद ले रहे पर्यटक
माउंट आबू. राजस्थान का कश्मीर कहे जाने वाले माउंट आबू में इन दिनों सैलानियों की आवक की बदौलत खासी रौनक बनी हुई है। पल-पल बदलती मौसम की फिजां का लुत्फ उठाने को सैर-सपाटे पर आए पर्यटकों ने सवेरे हल्की बूंदाबांदी व गहरी धुंध के बीच सड़कों व बाजारों में चहलकदमी की। फोटोग्राफी कर माउंट घूमने के पलों को यादगार बनाया।
उधर, रविवार सुबह आठ बजे समाप्त 24 घंटे में 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गइ। यहां मौसम की अब तक कुल 830 मिमी. बारिश रिकार्ड हो चुकी है। अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आबूरोड-माउंट आबू मार्ग से लेकर गुरुशिखर तक के मार्ग पर सड़क के दोनों ओर ऊंची पहाडि़यों से बहते झरने सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पिछले कई दिनों से हसीन वादियां गहरी धुंध की चादर में लिपटी लिपटी रहती हैं। हालांकि रविवार पूर्वाह्न थोड़े समय के लिए धुंध छंटने से सैलानियों ने हरी-भरी वादियों को निहारते हुए प्राकृतिक सौंदर्य के दृश्यों को अपने कैमरों में कैद किया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटक दोपहर को हल्की बारिश के बीच आबू के विभिन्न दर्शनीय स्थलों, हसीन वादियों, कलकल कर बहते झरनों व बरसाती नालों के मनोहारी दृश्यों का दीदार कर रोमांचित हो गए। अनादरा प्वाइंट पर आसमान से उतरते बादलों का नजारा सैलानियों के लिए देखते ही बन रहा था। गहरी धुंध के कारण वाहन चालकों को दिन में भी लाइटें ऑन रखकर वाहन ड्राइव करने पड़े।
Published on:
25 Jul 2022 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
