18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस जिले में उमड़ रहे सैलानी, 4 दिन में ही हो गई लाखों की कमाई

पर्यटन स्थल माउंट आबू की हसीन वादियों का दीदार करने आए पर्यटकों से बाजार रौनकजदा रहे। गत साढे चार दिन में 6 हजार 560 छोटे-बड़े वाहनों के जरिए हजारों पर्यटकों ने माउंट आबू की वादियों को निहारने का आनंद लिया।

2 min read
Google source verification
tourist mount abu

माउंट आबू. पर्यटन स्थल माउंट आबू की हसीन वादियों का दीदार करने आए पर्यटकों से बाजार रौनकजदा रहे। गत साढे चार दिन में 6 हजार 560 छोटे-बड़े वाहनों के जरिए हजारों पर्यटकों ने माउंट आबू की वादियों को निहारने का आनंद लिया। जिसके चलते वाहन कर के रूप में पालिका कोष में 7 लाख 31 हजार 490 रुपए की शुद्ध राजस्व जमा हुई।

यह भी पढ़ें : 62 साल बाद इन राज्यों में मानसून की एक साथ दस्तक, अब होगी झमाझम बारिश

वाहन कर नाका प्रभारी पंकज माथुर के अनुसार पर्यटन सीजन को लेकर सैलानियों की आवक जारी है। जिसके तहत 21 जून 834 छोटे-बड़े वाहनों से 92 हजार 810, 22 को 1108 वाहनों से एक लाख 17 हजार 50, व 23 को 1342 छोटे-बड़े वाहनों से एक लाख 49 हजार 170, 24 जून को 1700 वाहनों से एक लाख 92 हजार 90, 25 जून को शाम चार बजे तक 1576 वाहनों से एक लाख 80 हजार 370 रुपए वाहन कर के रूप में अर्जित किए गए। जिससे कुल 6 हजार 560 छोटे-बड़े वाहनों से वाहन कर के रूप में 7 लाख 31 हजार 490 रुपए की शुद्ध राजस्व अर्जित की गई। माउंट आबू में सैर-सपाटे को पर्यटक वाहनों का आना लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें : गैंगस्टर्स को लाइक, फॉलो किया... हवालात पहुंच गए 2000 लोग

पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में रविवार अलसुबह हल्की बारिश व गहरी धुंध छाने से मौसम में ठंडक बनी रही। दोपहर तक पहाडियों को धुंध ने अपने आंचल में समेटे रखा। धुंध का आवागमन बना रहने से लोगों ने सुबह सड़कों व बाजारों में चलहकदमी कर मौसम का लुत्फ उठाया। सुबह गहरी धुंध के बीच वाहनचालकों का लाइटें जलाकर वाहन चलाने पड़े। दोपहर के समय वातावरण में उमसमिश्रित गर्मी महसूस की गई। आसमान में बादलों ने डेरा डाले रखा, जिससे धूप और धुंध के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। तापमान के पारे में मामूली सी हलचल के बीच अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।