13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के टॉपर विद्यार्थी ऐतिहासिक स्थलों का करेंगे भ्रमण, इन स्थानों का करेंगे भ्रमण, जानिए इस रिपोर्ट में….

-पांच दिवसीय शैक्षिक भ्रमण दल रवाना

2 min read
Google source verification
sirohi

sirohi

सिरोही.माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 8वीं व 10वीं बोर्डपरीक्षा में टॉपर रहे विद्यार्थियों का दल सोमवार सवेरे शैक्षिणक भ्रमण के लिए रवाना हुआ। दल में शामिल विद्यार्थी 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक राजस्थान के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। साथ ही उनकी वास्तविक स्थिति व इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी लेंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा व एडीईओ हीरालाल माली ने हरी झण्डी दिखाकर दल को रवानगी दी। इन 20 विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया। जिसमें से तीन-चार विद्यार्थी नहीं आने पर वेंटिग सूची में से टॉप पर रहे तीन विद्यार्थियों को लिया गया। दल 29 अक्टूबर को पाली व राजसमंद के रणकपुर, जैन मंदिर, हल्दी घाटी का भ्र्रमण करेगा। इसके बाद 30 को उदयपुर में सिटी पैलेस, गुलाब बाग, राजकीय संग्रहालय, पिछौला झील, फतहसागर, नेहरू पार्क, मोती मगरी, शिल्पग्राम, सुखाडिय़ा सर्किल, सहेलियों की बाड़ी, 31 को चित्तौडगढ़़ में किला, विजय स्तम्भ, कीर्ति स्तंभ, मीरा मंदिर, कालिका माता का मंदिर, पद्ममिनी का महल, कुंभा का महल, 1 नवम्बर को बांसवाड़ा जिले के त्रिपुरा सुन्दरी, अर्थुना, माही बांध, आनंद सागर झील तथा 2 नवम्बर को अजमेर के कुछ ऐतिहासिक स्थल, तारागढ़, ढाई दिन का झोपड़ा, दरगाह आदि स्थलों को भ्रमण करेंगे।

यह बजट स्वीकृत
शिक्षा विभाग की ओर से भ्रमण दल को लेकर 47 हजार 500 रुपए का बजट जारी किया है। इसमें 21 हजार रुपए बस किराया दिया गया है। ऐसे में शेष 26 हजार 500 रुपए में पांच दिन में 20 विद्यार्थियों के रहने, भोजन समेत अन्य खर्च होगा। दल प्रभारी गोपालसिंह राव ने बताया कि पहले इसका बजट अधिक आता था, लेकिनअब घटा दिया है।

यह विद्यार्थी है शामिल
भ्रमण दल में सिरोही से खुशबू मेड़तिया, रेणू मीणा, अश्मि, कोमल शर्मा, रामपुरा से अमीषा कुंवर, दीपिका माली, दीपक कुमार व हेतल माली, कैलाशनगर से माणक देवासी, रोहिड़ा से रितिका चौहान, अंजली कुमारी, खुशी चौहान, भाटकड़ा से दिलीप कुमार, गिरिश माली व नीलेश कुमार व राजपुरा से वेनाराम शामिल है।