20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिण्डवाड़ा में पत्थरों का अवैध खनन करते ट्रैक्टर पलटा, जानिए कैसे…

पिण्डवाड़ा. पत्थरों का अवैध खनन करते सोमवार को एक ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर मालिक राजनीतिक पार्टी का पदाधिकारी होने से अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।

2 min read
Google source verification
पिण्डवाड़ा में पत्थरों का अवैध खनन करते ट्रैक्टर पलटा, जानिए कैसे...

sirohi

पिण्डवाड़ा.पत्थरों का अवैध खनन करते सोमवार को एक ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर मालिक राजनीतिक पार्टी का पदाधिकारी होने से अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार मार्कुण्डेश्वर मंदिर के पीछे अवैध रूप से खनन कर पत्थर लेकर जाते समय टै्रक्टर पलट गया। चालक को मामूली चोट आने से निजी चिकित्सालय में उपचार करवाया गया। बसन्तगढ़, अजारी, नांदिया, भारजा, रोहिड़ा, वरली सहित अन्य गांवों में खुलेआम पत्थर व बजरी का परिवहन हो रहा है तथा उच्चतम न्यायालय के आदेशों की खुलेआम अवहेलना हो रही है। खनन माफिया कोजरा नदी से बजरी तथा पहाडिय़ों से पत्थर ले जा रहे हंै। यह ट्रैक्टर भी किसी कांग्रेस पदाधिकारी का बताया जा रहा है। प्रशासन इन खनन माफिया के समक्ष बौना साबित हो रहा है। कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हैं। सरकार को राजस्व नुकसान हो रहा है।

जातिगत अपमान व लज्जा भंग का मामला दर्ज
मंडार. पुलिस ने पशुओं के लिए चारा लेकर घर आ रही एक विवाहिता का रास्ता रोककर लज्जा भंग कर जाति से अपमानित करने व मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना प्रभारी छगनलाल डांगी के अनुसार महिला ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह एवं उसका पति बुटड़ी में एक कुएं पर काश्त करते हैं। बुटड़ी का डूंगरसिंह पुत्र गणपतसिंह राव अक्सर गलत नीयत से पीछा करता है तथा जबरन बात की कोशिश करता है। उसे देख लेने की धमकी भी देता है। 14 दिसम्बर शाम को वह कुएं से पशुओं के लिए चारा लेकर घर की ओर आ रही थी। वह गौरेली बोर्ड के पास पहुंची कि हाथों में कुल्हाड़ी लेकर डंूगरसिंह राव आया। रास्ता रोककर लज्जा भंग करते हुए हाथ पकड़कर चारे को गिरा दिया। जाति से अपमानित किया। रिपोर्ट में बताया कि छाती में मक्का मारने से चोटें आई हैं। उसके चिल्लाने पर उसके पति, पड़ोसी काश्तकारों ने बीच-बचाव किया। पति व अन्य के साथ भटाणा चौकी गई तो वहां पर डूंगरसिंह राव पहले से मौजूद था। उन्हें देखकर चौकी में ही गाली-गलोच की और धमकाया।