सिरोही. जिला मुख्यालय स्थित बाहरी घाटा वन विभाग की नर्सरी के पास शुक्रवार रात को एक ट्रेलर पटलने से चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर चालक सीमेंट भरकर पिण्डवाड़ा से सिरोही की तरफ जा रहा था। ऐसे में शुक्रवार रात को बाहरी घाटा में संतुलन बिगड़ने से ट्रेलर वन विभाग की नर्सरी की दीवार से टकराकर पलट गया। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेलर पलटते ही सीमेंट के कट्टे वन विभाग की नर्सरी परिसर में बिखर गए। शनिवार सुबह अन्य ट्रेलर में सीमेंट के कट्टे डालकर अन्य जगह पहुंचाए गए।