3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही के स्कूल में पांच जिलों के कैडेट्स को राष्ट्र सेवा का दे रहे प्रशिक्षण

मंडार (सिरोही). राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कॉलेज व विद्यालय स्तर अर्थात सीनियर व जूनियर एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
सिरोही के स्कूल में पांच जिलों के कैडेट्स को राष्ट्र सेवा का दे रहे प्रशिक्षण

sirohi

सिरोही. मंडार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कॉलेज व विद्यालय स्तर अर्थात सीनियर व जूनियर एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दस दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ 26 दिसम्बर से हुआ जो 4 जनवरी तक चलेगा। कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण के साथ ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, नेतृत्व क्षमता, देशप्रेम, समाजसेवा और अच्छा नागरिक बनकर राष्ट्र सेवा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में सिरोही, जालोर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर के करीब 500 कैडेट्स आए हैं। इनमें सिरोही जिले से 300 कैडेट्स हैं। इसमें कॉलेज लेवल व विद्यालय स्तर के भी कैडेट्स शामिल हंै।
दैनिक गतिविधियां
सुबह छह बजे सभी कैडेट्स उठ जाते हैं। इसके बाद में योग व पीटी परेड करवाई जाती है। ग्यारह बजे से एक बजे तक क्लास चलती है। इसमें कैडेट्सों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जाती है। तीन से साढ़े पांच बजे के मध्य विभिन्न प्रकार के खेल होते हैं। इसके बाद अगले दिन होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी जाती है। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुति में कैडेट शामिल होते हैं।
रविवार को शिविर में एम्बुश का प्रशिक्षण दिया गया। मेडिकल स्टॉफ की ओर से प्राथमिक उपचार करने के बारे में सामान्य जानकारी प्रदान की गई। कैम्प कमाडेण्ट कर्नल पंकज देवगन, डिप्टी कैम्प कमाडेण्ट कर्नल मनोज गुप्ता, सूबेदार दरियावसिंह, सैन्य स्टॉफ और मेजर कोमल काव्याल, कैप्टन भगवानाराम विश्नोई, प्रथम अधिकारी चन्द्रवीरसिंह, भूराराम मेघवाल सहयोग कर रहे हैं।

इन्होंने बताया...
देश भर में ऐसे शिविर लगते हैं। सिरोही जिले में मंडार स्कूल में पिछले दो साल से शिविर आयोजित किया जा रहा है। एनसीसी प्रमाण पत्र ए, बी व सी के लिए कैडेट्स को शिविर में आना जरूरी होता है।
- भूराराम मेघवाल, प्रथम अधिकारी, एनसीसी, सिरोही


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग