13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की सबसे ऊंची चोटी गुरू शिखर पर फहराया तिरंगा, एडवेंचर स्पोर्टस की टीम पहुंची माउंट आबू

माउंट ट्रेनिंग एण्ड एडवेंचर स्पोर्टस की टीम हर शिखर तिरंगा अभियान के तहत देशभर में उच्चतम शिखर पर फहरा रही तिरंगा

2 min read
Google source verification
राजस्थान की सबसे ऊंची चोटी गुरू शिखर पर फहराया तिरंगा, एडवेंचर स्पोर्टस की टीम पहुंची माउंट आबू

राजस्थान की सबसे ऊंची चोटी गुरू शिखर पर फहराया तिरंगा, एडवेंचर स्पोर्टस की टीम पहुंची माउंट आबू

Tricolor hoisted on Guru Shikharसिरोही। प्रधानमंत्री की ओर से शुरू किए गए हर घर तिरंगा अभियान के बाद आजादी के अमृत महोत्सव पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंट ट्रेनिंग एण्ड एडवेंचर स्पोर्टस टीम की ओर से हर शिखर तिरंगा अभियान शुरू कर देश में सबसे चोटी चोटी पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा है। देश के 28 राज्यों के सबसे उच्चतम शिखर पर तिरंगा फहराने को लेकर निकली निमास (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंट ट्रेनिंग एण्ड एडवेंचर स्पोर्टस ) की टीम ने माउंट आबू पहुंचकर राजस्थान में अरावली पर्वत माला की सबसे ऊंची चोटी गुरू शिखर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस टीम में भारतीय सेना के कुछ जवान भी शामिल है।


हर शिखर तिरंगा अभियान के तहत माउंट आबू पहुंची निमास (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंट ट्रेनिंग एण्ड एडवेंचर स्पोट्र्स) की टीम का स्थानीय माउण्ट ट्रेनिंग एसोसिएशन ऑफ माउंट आबू के सदस्यों ने स्वागत किया। साथ ही देशवासियों को राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।

देशभर में हर शिखर पर फहरा रहे तिरंगा
टीम के प्रमुख कर्नल रणवीर जामबाल ने बताया कि देश के 28 राज्यों के सबसे उच्चतम शिखर पर तिरंगा फहराना उनका मिशन है। जिसके तहत उन्होंने गत वर्ष उत्तर पूर्वी भारत के अरुणाचल प्रदेश से अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद असम, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर सहित अन्य स्थानों पर अपना मिशन हर शिखर तिरंगा पूर्ण कर चुके है।

गुरू शिखर पर फहराया तिरंगा
देशभर के कई राज्यों में उच्चतम शिखर पर ध्वज फहराने के बाद निमास की टीम तेरहवें स्थान माउंट आबू पहुंची। टीम ने यहां गुरू शिखर की चोटी पर तिरंगा फहराया। राजस्थान से यह टीम गुजरात के गिरनार, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरला आदि देश के सभी उच्चतम शिखर पर तिरंगा फहराएगी।

टीम में यह शामिल
अर्जुन अवॉर्ड के सेना मेडल व विशिष्ट सेना मेडल प्राप्त कर्नल रणवीर सिंह के साथ नायक सूबेदार रवि देवाकर, नायक सेवांग च्यूसगयाल, हवलदार केवल किशन, हवलदार नेहपाल सिंह, हवलदार राकेश यादव, नायक गणेशपाल व नायक संजय पोसवाल आदि यात्रा दल में शामिल है। जिनका स्थानीय माउंट ट्रेनिंग एसोसिएशन सदस्य प्रेमाराम, सुभाष भाई, राजकुमार परमार, भरत अलीका, पीयूष डाबी, प्रवीण जैसवार, डॉ हरिनारायण खंडेलवाल व कार्तिक खंडेलवाल आदि ने गुरू शिखर पर तिरंगा फहराते समय उपस्थित थे।