9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झोंपड़े में आग लगने से दो मासूम जिन्दा जले

रेवदर(सिरोही). केसुआ के नंदगांव गोशाला स्थित एक झोंपड़े में दीपावली के दिन आग लगने से दो मासूम जिन्दा लग गए।

less than 1 minute read
Google source verification
झोंपड़े में आग लगने से दो मासूम जिन्दा जले

sirohi

रेवदर(सिरोही). केसुआ के नंदगांव गोशाला स्थित एक झोंपड़े में दीपावली के दिन आग लगने से दो मासूम जिन्दा लग गए। हादसे के वक्त दोनों मासूम झोंपड़े में अकेले थे और माता-पिता चूल्हे पर दाल पकने के लिए छोड़कर बाहर अन्य कार्यों में व्यस्त हो गए थे।
पुलिस के अनुसार बहादुरपुरा निवासी बदाराम पुत्र भानाराम गमेती भील गरासिया हाल निवासी नंदगांव गोशाला ने रिपोर्ट देकर बताया की वह उसके परिवार के साथ नंदगांव में श्रमिक का कार्य करता है। दिवाली के दिन दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वह और उसकी पत्नी दोनों चूल्हे पर दाल रखकर गोशाला में अन्य कार्य करने बाहर गए हुए थे। झोपड़े में उसके दो पुत्र कमलेश और मुन्ना सो रहे थे। इसी दौरान अचानक झोंपड़े आग लग गई जिससे उसके बेटे कमलेश (डेढ़ साल) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे बेटे मुन्ना ( उम्र 3 वर्ष ) स्थानीय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई। पुलिस ने दोनों ही बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया। फिर दोनों ही शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह और थानाप्रभारी ओमप्रकाश विश्नोई ने घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। आग की लपटों की चपेट में आने से झोंपड़े में रखा अन्य घरेलू सामान भी जलकर नष्ट हो गया।


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग