23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मगरीवाड़ा में पेड़ गिरने से दो ट्रक क्षतिग्रस्त

मंडार. मगरीवाड़ा में दोपहर को बस स्टैण्ड पर मेगाहाइवे से गुजरते ट्रक व बोरवेल ट्रक पेडु गिरने से क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन किसी को चोट नहीं आई।

2 min read
Google source verification
sirohi

sirohi

मंडार.मगरीवाड़ा में दोपहर को बस स्टैण्ड पर मेगाहाइवे से गुजरते ट्रक व बोरवेल ट्रक पेडु गिरने से क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन किसी को चोट नहीं आई। इससे ट्रकों के शीशे तथा केबिन क्षतिग्रस्त हो गए। भारी भरकम पेड़ गिरने से रास्ता बंद हो गया। सूचना पर एएसआई भागीरथसिंह इन्दा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी व शिव पूजा टोल के कर्मी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने ग्रामीण बाबूलाल प्रजापत, पद्माराम मेघवाल, हीराराम मेघवाल, महिपालसिंह, देवीसिंह, जूठाराम रावल, मुकेश सैन, कालूराम सैन के सहयोग से क्रेन से पेड़ व टहनियों को हटवाकर मार्ग खुलवाया। ग्रामीणों ने बताया कि तेज आंधी के कारण पेड़ कमजोर हो गया था।
अनादरा.कस्बे समेत आसपास के गांवों में आंधी के साथ बारिश आने से मकानों के टीन शैड उड़ गए एवं पेड़ गिर गए। शादियों के टेन्ट गिरने से परेशानी हुई। कस्बे के आदर्श माध्यमिक विद्यालय के आठ कमरों पर लगे टीन शैड हवा के साथ पीछे खेत में जा गिरे। कमरे की दीवार भी गिर गई। डाक से धवली मार्ग पर थल नदी के पास नीम का पेड़ गिरने से रास्ता जाम हो गया। शनिवार सवेरे लागों ने पेड़ काट कर रास्ता खुलवाया।

दो ट्रैक्टर में बजरी व फैल्ड स्पार से भरे दो ट्रेलर जब्त
मंडार. खान विभाग ने शनिवार को लीलाधारी महादेव मंदिर के पीछे से आ रहे बजरी से भरे दो ट्रैक्टरों तथा मेगाहाइवे पर शाहपुरा से फैल्डस्पार भरकर अवैध निर्गमन कर आ रहे दो ट्रोलर जब्त कर थाने को सौंप दिए।
खान अभियंता प्रवीणकुमार अग्रवाल ने बताया कि मंडार क्षेत्र में जुआदरा नदी से अवैध खनन कर बजरी भरकर ले जाने की सूचना मिल रही थी। शनिवार अपराह्न मंडार निवासी जयंतीलाल कोली व मानाराम कोली बजरी का अवैध खनन कर मंदिर के पीछे गोशाला के पास से आ रहे थे। दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने में सुपुर्द किया।
इसी प्रकार पावटा शाहपुरा से अवैध रूप से टाइल्स बनाने फैल्डस्पार मोरबी ले जा रहे इससाद खान व लीलाराम के दो ट्रेलर जब्त किए। इस दौरान विभाग की कार्रवाई देखकर कई ट्रैक्टर चालक बजरी रास्ते में खाली कर भाग गए। पहली बार मंडार में ट्रकों पर कार्रवाई होने तथा विभाग की ओर से सभी रास्तों पर निगरानी से अवैध बजरी खनन करने वालों में भय है। टीम के साथ जेईएन कैलाशसिंह व सहायक अधिकारी मनोहरलाल भी थे। अग्रवाल ने बताया कि बजरी के अवैध खनन व परिवहन पर कार्रवाई जारी रहेगी।