17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, युवक की मौत, पोसिंतरा गांव की घटना

सिलदर. निकटवर्ती गांव पोसिंतरा में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, युवक की मौत, पोसिंतरा गांव की घटना

sirohi

सिलदर. निकटवर्ती गांव पोसिंतरा में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई। विक्रम सिंह पुत्र उकसिंह ने कालंद्री थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका चचेरा भाई महेंद्र सिंह पुत्र दीपसिंह खेत से गांव के पास स्थित बांध की पाल के ऊपर से ट्रैक्टर लेकर घर की ओर आ रहा था। ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर बांध की 30 फीट पाल से लुढ़क गया। चालक महेंद्र सिंह ट्रैक्टर के नीचे दब गया। सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण उसे निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलदर लेकर आए जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया।डॉ. निहालसिंह मीणा ने स्थिति गंभीर बताते हुए उसे आगे रैफर करने को कहा जिस पर उसे जिला अस्पताल सिरोही लाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

वाहन की स्वीकृति मिलने पर घर रवाना
मंडार. यहां पुलिस ने बाड़मेर जिले के 25 लोगों को पकड़कर श्री राजेश्वर विद्या मंदिर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया था। बुधवार को तहसीलदार दूधाराम हुडा की उपस्थिति में चिकित्सकों ने चार जनों के स्वास्थ्य की जांच की। वे स्वस्थ्य पाए गए।
पचपदरा तहसीलदार की स्वीकृति पर वाहन चालक सुरेन्द्र जाट, चेनाराम प्रजापत, पोलाराम प्रजापत व गौतम प्रजापत रवाना हुए। आरआई आसुराम नायक, पटवारी छगनपुरी आदि मौजूद थे। अन्य लोग भी परिजनों से संपर्क कर स्वीकृति की मांग कर घर जाना चाहते हैं।